सरकाघाट। उपमंडल सरकाघाट की ग्राम पंचायत गुमहु के मयंक शर्मा पुत्र कमल प्रकाश का चयन बिलासपुर की अंडर 14 क्रिकेट टीम में हुआ। मयंक शर्मा पिछले तीन साल से क्रिकेट का अभ्यास कर रहा है व वर्तमान में दिल्ली के पशु अकैडमी जिसके मॉनिटर इंडिया टीम के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन है। मयंक अपनी पढ़ाई व क्रिकेट का अभ्यास दिल्ली में ही करता है। मयंक ने बिलासपुर टीम में चयन होने पर अपने कोच एस पी यादव, तारिक रहमान, ललित , शिवानी का धन्यवाद किया और आगे भी मेहनत सुचारू रूप से रखेगे। मयंक का मानना है कि वह आने वाले समय प्रदेश व देश के लिए खेल कर अपने देश व गांव पंचायत का नाम रोशन करेगा है ।
