Breaking News

शक्तिपीठ ज्वालामुखी में गुप्त नवरात्र का समापन

(पंकज शर्मा)- विश्वविख्यात शक्तिपीठ  ज्वालामुखी मंदिर में विश्व कल्याण व विश्व शान्ति के लिए नौ दिन से चल रहे गुप्त नवरात्रों का आज विधिवत पुर्णाहुति के साथ समापन किया गया।

विधायक संजय रत्न ने भी यज्ञशाला में हवन की आहुतियां डाली व पूर्णाहुति में भी साथ रहे।

एसडीएम ज्वालामुखी मनोज कुमार, मन्दिर अधिकारी विचित्र सिंह व नायब तहसीलदार, नगर परिषद अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा, दिव्यांशु भूषण दत्त, विमल शर्मा आदि भी इस मौके पर उपस्तिथ रहे।

आचार्य अविनेद्र शर्मा ने विधायक व पुजारी व विद्वानों का हवन संकल्प व तर्पण का समापन करवाया।

विधायक संजय रत्न ने कन्या पूजन व प्रसाद के बाद सभी अनुष्ठान पर बैठे पुजारियों पंडितों को आवर्णी व दक्षिणा दी।

आचार्य व पुजारी अविनेद्र शर्मा ने बताया कि इन गुप्त नवरात्रो में गणपति, गायत्री, बटुक भैरव का 5 लाख व ज्वालामुखी मूल मंत्र सवा 11 लाख  की संख्या में किया गया।

इसके साथ दुर्गा सप्तशती के 100 पाठ भी किये गए और आज दशांश हवन यज्ञ करके पुर्णाहुति के साथ सभी जप पाठ का समापन किया गया।

 उन्होंने बताया कि मां के आशीर्वाद से विश्व में शांति व जनकल्याण की भावना हो इसी उद्देश्य की कामना के लिए यह अनुष्ठान किया गया।

विधायक संजय रत्न ने नवरात्रो के समापन के लिए सभी का धन्यबाद किया और माता से प्रार्थना की विश्व का कल्याण हो और बताया कि जल्द ही अधिकारियों के साथ बैठक कर मन्दिर की व्यवस्थाओं को सुधारा जाएगा ताकि यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं, स्थानीय लोगों व प्रदेशवासियों को कोई असुविधा न हो।

About ANV News

Check Also

देश में आयुर्वेद को बढ़ावा देने में अहम योगदान

देश में आयुर्वेद को बढ़ावा देने में हरियाणा का अहम योगदान रहेगा – मनोहर लाल …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share