पटियाला जेल में बंद पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू 1 अप्रैल को रिहा हो रहे हैं। ऐसी जानकारी नवजोत सिंह सिद्धू के ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट पर दी गई है। सिद्धू के ट्विटर अकाउंट पर आज करीब सवा 1 बजे ट्वीट आया है कि नवजोत सिद्धू को 1 अप्रैल को पटियाला जेल से रिहा किया जाएगा।
दरअसल ट्वीट में लिखा गया- आप सभी को सूचित किया जाता है कि सरदार नवजोत सिंह सिद्धू को कल पटियाला जेल से रिहा किया जाएगा। जैसा कि संबंधित अधिकारियों द्वारा सूचित किया गया है। बतादें कि, पूरी सजा के दौरान सिद्धू ने कोई भी छुट्टी नहीं ली। सिद्धू का व्यवहार भी जेल में काफी अच्छा रहा। सिद्धू के आने से पहले उनके Coming Soon के पोस्टर्स भी लग गए हैं।