गुरु पूर्णिमा के शुभ और पावन मौके पर आज रमणी धाम आश्रम कथोग ज्वालामुखी में गुरु और शिष्य के मिलन का अनूठा संगम देखने को मिला, जहां गुरु अक्षोभ्या नंद महाराज से मिलने के लिए देश के कोने-कोने से उनके शिष्य यहां उपस्थित हुए।
उन्होंने गुरु पूजा की और अपने गुरु के सम्मान में भजन, कीर्तन किए और उन्हें फल दक्षिणा और उपहार भेंट कर सम्मानित किया। इससे पूर्व चूड़ी वाले बाबा जी महाराज की मूर्ति की पूजा अराधना की गई।
भगवान शंकर और बगलामुखी माता की पूजा के बाद विशाल हवन पूजा हुई, जिसमें गुरु और शिष्यों ने भाग लिया और अपनी आस्था श्रद्धा और भक्ति भावना की आहुतियां डालकर गुरु पूर्णिमा के शुभ और पावन पर्व पर अपनी उपस्थिति दर्ज की।
इस मौके पर गुरु शिष्यों ने एक विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
गुरु अक्षोभ्या नंद महाराज ने अपने सभी शिक्षकों को शुभ आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
आश्रम के पंडित राकेश शर्मा और पंडित रंजन शर्मा ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी गुरु पूर्णिमा के शुभ और पावन अवसर पर विशाल हवन पूजा और भंडारे का आयोजन किया गया।
देश के कोने-कोने से आए गुरु शिष्य ने आज अपने आराध्य गुरु महाराज का अभिषेक किया और उनकी पूजा आराधना कर उन्हें प्रसन्न किया।
आज पूरा दिन आश्रम में भजन कीर्तन का माहौल रहा और धार्मिक वातावरण में भक्तों ने अपने गुरु का आशीर्वाद प्राप्त किया तदोपरांत भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।