गुरूग्राम के विधायक सुधीर सिंघला ने आज जनता दरबार लगाया है, जहां पर विधायक ने मौके पर 100 से ज्यादा समस्याओं का निवारण किया है, यहां मौके पर विधायक ने नगर निगम चुनाव पर बातचीत करते हुए कहा कि वार्डबंदी अभी जारी है, जैसे वार्डबंदी पूरी होती है तो उनके 51 दिनों के अंदर चुनाव कराए जाएंगे, अभी डीसी द्वारा वार्डबंदी पर काम किया ही जा रही है।
