Breaking News
Hamirpur News

Hamirpur News: सुक्खू की सरकार में अब हमीरपुर में खुलेगा तीसरा कार्यालय|

हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुक्खू की कांग्रेस सरकार के आठ महीने के कार्यकाल में हमीरपुर जिला में अब तीसरे बड़े कार्यालय खुलने की तैयारी की जा रही हैं. हमीरपुर जिला मुख्यालय पर मुख्य अभियंता संचालन का कार्यालय खोलने की तैयारी जोरों शोरों से तैयारी चल रही है। इस कार्यालय के खुलने के बाद लोगों को भारी राहत मिलेगी और हमीरपुर, बिलासपुर, ऊना जिला के लोगों के सभी कार्य यहीं पर हुआ करेंगे। (Hamirpur News)

कार्यालयों के खुलने से लोगों को मिल रहा लाभ

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की कांग्रेस सरकार में हमीरपुर जिला में यह तीसरा बड़ा कार्यालय खुलेगा। इससे पहले हमीरपुर में प्रदेश परिवहन अपीलीय ट्रिब्यूनल, अणु में हिमाचल प्रदेश उर्जा निगम लिमिटिड (एचपीपीसीएल) कार्यालय खोला था। इन दो कार्यालयों के खुलने के बाद प्रदेशवासियों को इससे काफी लाभ मिल रहा हैं। सरकार ने मुख्य अभियंता संचालन का कार्यालय खोलने के लिए छह अधिकारियों की हाई पावर कमेटी गठित कर दी हैं। जो इस कार्यलय को खोलने की तैयारी में जुटे हैं|

निदेशक तकनीकी इसमें आमंत्रित सदस्य होंगे

इस कमेटी के चैयरमैन निदेशक संचालन (ऑपरेशन) होंगे। निदेशक तकनीकी इसमें आमंत्रित सदस्य होंगे। कमेटी के सदस्यों में मुख्य अभियंता ऑपरेशन नार्थ धर्मशाला, मुख्य अभियंता (ऑपरेशन) सीजैड एचपीसीइबीएल मंडी, मुख्य अभियंता कर्मर्शियल, एचपीएसइबीएल शिमला, मुख्य अभियंता ऑपरेशन साऊथ शिमला शामिल हैं। हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटिड कार्मिक विद्युत विभाग शिमला मनोज कुमार की ओर से 17 अगस्त 2023 से इस कार्यालय को खोलने का पत्र सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार, जारी कर दिया है। (Hamirpur News)

कमेटी से हाई पावर कमेटी से मांगी रिपोर्ट

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हमीरपुर में इस कार्यालय को खोलने के लिए 30 दिन के अंदर-अंदर छह सदस्यों की कमेटी से हाई पावर कमेटी से रिपोर्ट मांगी हैं। इस जोनल स्तर के बड़े कार्यालय के खुलने से बिजली विभाग में फील्ड सबंधित कार्यों को जहां रफ्तार मिलेगी वहीं बिजली सबंधित कार्यों का निपटारा जल्दी से जल्दी किया जाएगा। इससे पहले इस कार्य के लिए मंडी जाना पड़ता था और बिजली से सबंधित सामान पोल, कडंक्टर, केवल, ट्रांसफारमर भी यहीं पर मिल जाया करेगा जिससे आम जनता के विकास कार्यों जल्दी होंगे और लोगों को भी काफी राहत मिलेगी और आने वाले समय में लोगों को इसका काफी लाभ होगा|

About ANV News

Check Also

Sarkaghat News

चौथे दिन पहुंच गई जिला परिषद क़ाडर कर्मचारियों की हड़ताल, सरकार की धमकी का भी नहीं हुआ कोई असर

सरकाघाट। जिला परिषद क़ाडर अधिकारी और कर्मचारियों की अनिश्चितकाल कलम छोड़ो हड़ताल आज चौथे दिन …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share