सदर पुलिस की टीम ने रविवार देर रात शहर के करीबी इलाके चौकी जमबाला में रात्रि चेकिंग के दौरान एक गाड़ी से 68 लाख से ज्यादा का कैश पकड़ा है पुलिस ने इस मामले में कार चालक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ 102 सीआरपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है मिली जानकारी के मुताबिक देर रात पालमपुर इलाके के रहने वाला एक व्यक्ति संजय कुमार अपने परिवार के साथ जा रहा था कि रात्रि चेकिंग पर निकली पुलिस की टीम ने जब गाड़ी को रोककर उसकी तलाशी ली तो उसके अंदर से 68 लाख 68 हजार रुपए की राशि बरामद की गई पुलिस टीम ने जब अजय से लाखों रुपए की इस मोटी रकम के बारे में पूछताछ की तो वह कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया मैं पैसा लेकर कहां से आया था और इस पैसे को लेकर कहां जा रहा था इसके बारे में भी कोई सही जानकारी पुलिस टीम को नहीं दे पाया जिसके बाद पुलिस टीम उसे सदर थाने ले आई उसे इस पैसे को लेकर पूछताछ की जा रही है इतनी बड़ी नगद रकम के साथ लंबे समय बाद किसी व्यक्ति को यहां पुलिस ने पकड़ा है पकड़े गए व्यक्ति के बारे में पुलिस हर पहलू से जानकारी जुटा रही है हैप्पी डॉक्टर आकृति शर्मा ने बताया कि सदर पुलिस की एक टीम रविवार देर रात शहर के करीबी इलाके में गश्त पर थी जब उसने एक गाड़ी को रोक कर जब उसकी तलाशी ली तो उसके अंदर से लाखों रुपए की नगदी बरामद की गई कार के मालिक अजय कुमार से जब इन पैसों को लेकर पूछताछ की गई तो वह कोई भी संतोषजनक जवाब इस केस के बारे में नहीं दे पाया वह अपने परिवार के साथ जा रहा था इस सारी नगद राशि को पुलिस ने जब्त कर लिया है और अजय कुमार से पुलिस अब इस सारे पैसे को लेकर पूछताछ कर रही है.
