Breaking News

हांसी  जिला पुलिस ने आज हिसार रेंज के ADGP श्रीकांत यादव के निर्देश 

हांसी  जिला पुलिस ने आज हिसार रेंज के ADGP श्रीकांत यादव के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक नीतिका गहलोत के नेतृत्व में कार्य करते हुए ट्रैफिक नियमो की अवेहलना करने वाले वाहन चालकों को पुलिस द्वारा फूल भेंट कर सड़को पर लापरवाही का अहसास करवाया गया ययातायात थाना के प्रभारी परमजीत सिह ने लोगो को सड़क के नियमो के बारे में जागरूक किया किसी भी वाहन का चालान नही काटा बल्कि गुलाब का फूल देकर उन्हें नियमो का पालन करने की अपील की इस दौरान ट्रैफिक थाना के प्रभारी परमजीत सिंह ने बताया कि सीलिंग प्लान के तहत आज वाहन चालकों को  फूल देकर ट्रैफिक नियमो के बारे में समझा रहे है जो लोग बिना हेलमेट व ट्रीपल सवारी वाहन चला रहे है उन्हें फूल भेंट कर रहे है उन्हें आगाह भी करा है सड़क पर वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमो का पालन करे नही तो आज के बाद वाहनों के चालान काटे जायेगे हांसी से केशव धमीजा की

About ANV News

Check Also

  हांसी स्वास्थ्य  कर्मचारी एसोसिएशन की ज़िला  कार्यकारिणी की बैठक

बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन  की ज़िला  कार्यकारिणी की एक जरुरी बैठक हांसी के दिल्ली रोड …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share