हांसी जिला पुलिस ने आज हिसार रेंज के ADGP श्रीकांत यादव के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक नीतिका गहलोत के नेतृत्व में कार्य करते हुए ट्रैफिक नियमो की अवेहलना करने वाले वाहन चालकों को पुलिस द्वारा फूल भेंट कर सड़को पर लापरवाही का अहसास करवाया गया ययातायात थाना के प्रभारी परमजीत सिह ने लोगो को सड़क के नियमो के बारे में जागरूक किया किसी भी वाहन का चालान नही काटा बल्कि गुलाब का फूल देकर उन्हें नियमो का पालन करने की अपील की इस दौरान ट्रैफिक थाना के प्रभारी परमजीत सिंह ने बताया कि सीलिंग प्लान के तहत आज वाहन चालकों को फूल देकर ट्रैफिक नियमो के बारे में समझा रहे है जो लोग बिना हेलमेट व ट्रीपल सवारी वाहन चला रहे है उन्हें फूल भेंट कर रहे है उन्हें आगाह भी करा है सड़क पर वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमो का पालन करे नही तो आज के बाद वाहनों के चालान काटे जायेगे हांसी से केशव धमीजा की
Tags hansi jila Haryana HARYANA NEWS hisar range police
Check Also
हांसी स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन की ज़िला कार्यकारिणी की बैठक
बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन की ज़िला कार्यकारिणी की एक जरुरी बैठक हांसी के दिल्ली रोड …