ज्वालामुखी के प्राचीन रघुनाथेश्वर मन्दिर में बर्षो से स्थापित हुनमान मूर्ति की बिशेष पूजा अर्चना की गई और हनुमान को चोला चढ़ाया गया।
हुनमान पूजन के साथ स्थानीय निवासियों व श्रद्धालुओं ने हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई। हनुमान मंदिर को सजाया गया।
हनुमान जयंती पर हवन यज्ञ के साथ भजन कीर्तन व हुनमान षोडश पाठ भी किया गया।
पुजारी व स्थानीय लोगों ने पूर्णाहुति भी दलाई।
दोपहर के समय मन्दिर में भंडारे का आयोजन हुआ।
मंदिर में सुंदर कांड का पाठ भी किया गया। सुबह की अभिषेक आरती के बाद दोपहर को विशेष रूप से भोग आरती की गई। इस अवसर पर मंदिर पर भक्तजनों की भीड लगी रही।
मंदिर पर आयोजित भंडारे में साधु-संतों व स्थानीय निवासियों व श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
मन्दिर पुजारी अविनेद्र शर्मा ने बताया कि आज 06 अप्रैल को भारत में हनुमान जन्मोत्सव का त्योहार मनाया जा रहा है। हनुमान जी की कृपा आप सभी पर बनी रहे।
उन्होंने बताया कि हनुमान जयंती के शुभ अवसर में बजरंगबली की उपासना करने से साधक के सभी कष्ट और संकट दूर हो जाते हैं।
हुनमान उपासना से व्यक्ति को विशेष लाभ मिलता है और जीवन में आ रही बाधाएं समाप्त हो जाती हैं। हनुमान जन्मोत्सव के दिन हनुमान जी के मंत्रों का उच्चारण व नाम लेने से और भोग लगाने से भक्तों को विशेष लाभ मिलता है और साधक की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं।
उन्होंने बताया कि रघुनाथेश्वर मन्दिर में हुनमान जी का बिशेष पूजन किया गया और हवन यज्ञ करके भन्डारे का आयोजन किया गया।