संकट कटे मिटे सब पीरा जो सुमिरे हनुमत बलबीरा। संकटमोचक कहे जाने वाले भगवान हनुमान जी का जन्मोत्सव फरीदाबाद जिले में आज धूमधाम से मनाया जा रहा है। पिछले तीन-चार साल में मंदिरों में मानव जुलूस और भीड़भाड़ इकट्ठी करने पर पाबंदी लगी हुई थी। लेकिन इस बार मंदिरों में हनुमान जन्मोत्सव पर अच्छी खासी भीड़ देखी जा रही है।
फरीदाबाद में नेशनल हाईवे पर सालासर बालाजी महाराज और खाटू श्याम मंदिर का है, जहां पर हनुमान जयंती महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। फरीदाबाद में इतने बड़े मंदिरों में यह मंदिर एक है। इस मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया था। के पुजारी की माने तो आज के दिन खीर और चूरमा का प्रसाद भगवान श्री हनुमान जी को भोग लगाया जाता है और खीर और चूरमे का प्रसाद मंदिर में आने वाले भक्तों को भी बांटा जाता है।