Breaking News

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ उठाने वाले पशुपालक किसानो में खुशी

हरियाणा के 53 हजार और कैथल जिला के लगभग 7 हजार एक सौ 34  पशुपालको को इस योजना का लाभ मिल चूका है

सरकार द्वारा किसानो की आय को दोगुनी करने करने के उदेश्य को लेकर   पशु पालन को बढ़ावा देने और पशु पालक किसानो को लाभ पहुंचाने के लिए पशु किसान क्रेडिट कार्ड  योजना शुरू की गई।  इस योजना का शुभारम्भ हरियाणा के पशुपालन एवं कृषि मंत्री जे पी दलाल द्वारा किया गया था।  इस योजना के अंतर्गत पशुपालको को तीन लाख रूपए तक का लोन प्रदान किया जाता है।  हरियाणा के 53 हजारपशुपालको सात सौ करोड़ रूपए का लोन सरकार द्वारा उपलब्ध करवाया जा चूका है  

. इस योजना का  कैथल जिला के लगभग 7 हजार एक सौ 34  पशुपालको को  लाभ मिल चुका  है।पशु किसान क्रेडिट कार्ड  योजना किसानो के लिए एक वरदान साबित हो रही है।इस योजना के तहत हरियाणा प्रदेश के पांच लाख पशुपालको ने आवेदन किये थे जिन में से एक लाख 10  हजार आवेदन को मजूरी मिल चुकी है जिनके जल्द ही पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनाये जायेगे।  

  सरकार की इस किसान हितेषी योजना के बारे में जानकारी देते हुए पंजाब नेशनल अग्रणी  बैंक के मुख्य प्रबंधक एस के नंदा ने कहा कि पशु पालक किसान पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लिए आवेदन कर सकता है उस के पश्चात उसे यह पशु किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान किया जाता है।  उन्होंने बताया कि आमतौर पर बैंको द्वारा सात प्रतिशत ब्याज से लोन उपलब्ध करवाया जाता है लेकिन पशु किसान क्रेडिट कार्ड के अंतर्गत पशुपालको को चार प्रतिशत ब्याज पर लोन दिया जाता है।

उन्होंने कहा कि खेती करने वाले किसान पशु पालन भी करते है और कभी पशु बीमार हो जाते है और किसानो के पास पैसा न होने की वजह से वह उनका इलाज नहीं करवा पाते इस लिए इन परेशानियों को देखते हुए राज्य सर्कार ने इस पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना को शुरू किया ताकि इस योजना के तहत किसान लोन लेकर वह अपने पशुओं की देखभाल अच्छे से कर सके , उन्होंने कहा कि प्रदेश में पशुपालन व्यवसाय में वृद्धि होगी और कृषि और पशु पालन व्यवसाय की   विकसित देशो की तरह आधुनिक बनाया जायेगा।  उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत पशुपालन के लिए किसानो को एक लाख 60 हजार रूपए तक का लोन बिना गारंटी के  मुहैया करवाया जाता है।  

पशु अस्पताल के चिकित्सक  डॉ प्रतीक शर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा शुरू की गई पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना काफी लोकप्रिय साबित हो रही है।किस इस योजना का पूरा लाभ उठाकर अच्छी आमदनी कमा रहे है। पशु पालक किसान बलविंदर, पवन,सुभाष और बलबीर ने कहा की सरकार की इस योजना का उन्हे बहुत लाभ पहुंच रहा है।उन्होंने कहा कि पहले किसान पैसे की कमी के कारण पशु नही खरीद पाते थे लेकिन सरकार की पशु किसान क्रेडिट योजना का लाभ उठाकर वह अब अच्छे पशु खरीद कर उनका दूध बेचकर अच्छी आमदनी कमा करे है।उन्होंने कहा कि सरकार की पशु किसान क्रेडिट योजना किसानो के लिए एक वरदान साबित हो रही है।

ReplyReply allForward

About ANV News

Check Also

मानवता की मिसाल: तीन बच्चों की गुमशुदा “गर्भवती” मां को परिवार से मिलवाया

प्रदेश के सभी जिलों में स्थापित एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट्स बिछड़े लोगों को मिलाने का …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share