Breaking News

पश्चिम बंगाल की दंपत्ति के घर आई खुशियां, शिशु गृह से बच्चा मिला गोद

पंचकूला। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की ओर से संचालित शिशु गृह सेक्टर 15 पंचकूला में जहां एक बच्चे का लालन पालन हो रहा था, उस बच्चे को अब अपना नया परिवार मिला है। जहां पर उसे अपने परिवार के रूप में वे सब खुशियां मिलेंगी, जो खुशियां परिवार न होने पर कोई भी महसूस करता होगा, वहीं पश्चिम बंगाल के परिवार में भी खुशियां भर गई है, लगभग 4 साल पहले पश्चिम बंगाल के इस दंपत्ति ने बच्चा गोद लेने के लिए आवेदन किया था और मंगलवार को वह दिन आ गया, जब हरियाणा के ए.सी.एस डब्ल्यूसीडी एवं मेडिकल एजुकेशन .डा सुमिता मिश्रा आईएएस और हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता ने बच्चा गोद दिया। पश्चिम बंगाल के रहने वाली दंपति अपने परिवार में बच्चे को पाकर बेहद खुश नजर आई।


हरियाणा की अतिरिक्त मुख्य सचिव डब्ल्यूसीडी एवं मेडिकल एजुकेशन .डॉ सुमिता मिश्रा आईएएस ने कहा कि रंजीता मेहता के कार्यभार संभालने के बाद पिछले लगभग 1 वर्ष में 24 बच्चों को गोद दिया गया है और सबसे अच्छी बात है कि 5 बच्चे विदेशों में रहने वाले दंपतियों ने गोद लिया हैं। जबकि 18 बच्चे देश के अलग-अलग कोनों में गए हैं। डॉ सुमिता मिश्रा आईएएस ने कहा कि रंजीता मेहता ने बाल कल्याण परिषद की गतिविधियों को नई दिशा दी है । मुख्यमंत्री भी उनकी कार्यशैली से काफी खुश हैं। डॉ सुमिता मिश्रा आईएएस ने बच्चों के लिए उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं का विस्तृत जानकारी लिया। उन्होंने हरियाणा बाल कल्याण परिषद के प्रयासों को सराहा।
हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की ओर से संचालित शिशुगृह पंचकूला में आयोजित अडाप्शन सेरेमनी कार्यक्रम में रंजीता मेहता ने बच्चे को उनके नए परिवार को सौंप उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। रंजीता मेहता ने कहा कि बच्चे को नया परिवार मिला है और उन्हें पूरा विश्वास है कि वह नए परिवार को खुशहाली से भर देगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा संचालित शिशुगृह में उन सभी बेआसरा बच्चों का लालन-पालन परिवार के रूप में किया जाता है। जिन्हें अपनों ने बेगाना कर दिया। अडाप्शन की लंबी प्रक्रिया के बाद उन बच्चों को नया परिवार मिलता है। रंजीता मेहता ने कहा कि केंद्र द्वारा संचालित अडाप्शन एजेंसी कारा के तहत सारी प्रक्रिया आनलाइन होती है और उस प्रक्रिया उपरांत ही किसी भी बच्चे को अडाप्शन में दिया जाता है। इस अवसर पर वरिष्ठ बाल कल्याण अधिकारी ओपी मेहरा, सहायक लक्ष्मण, शिशु गृह की प्रभारी डा. मिलन पंडित, सुपरिटेंडेंट अमृतपाल कौर एवं विभिन्न पदाधिकारी मौजूद थे।

About ANV News

Check Also

Om Prakash Dhankar

मौहब्बत की दुकान का बोर्ड लगाकर नफरत फैला रहे है गांधी – भाजपाध्यक्ष धनखड़

झज्जर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने राहुल गांधी के उस बयान पर जुबानी हमला बोलो …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share