प्रदेश की 20 हजार आशा वर्कर्स सोमवार को हरियाणा विधानसभा का कूच करेंगी। इसके लिए यूनियन की ओर से तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसके लिए सभी आशा वर्कर्स पंचकूला के यमनीका पार्क में एकत्रित होंगी और दोपहर 1.30 बजे विधानसभा के लिए कूच करेंगी। आशा वर्कर मांगों को लेकर 8 अगस्त से हड़ताल पर चल रहीं हैं। उधर, पंचकूला पुलिस ने भी आशा वर्कर्स को रोकने के लिए बैरिकेडिंग के साथ-साथ अपनी तैयारियां कर ली हैं। (Haryana News)
आशा वर्कर्स यूनियन हरियाणा की राज्य अध्यक्ष सुरेखा और महासचिव सुनीता ने एक दिन पहले यूनियन की बैठक ली और समीक्षा की। यूनियन नेताओं ने कहा कि सरकार लगातार वर्कर्स की मांगों व समस्याओं को अनदेखा करती रही है। यूनियन नेताओं ने कहा कि लोकतंत्र में अपनी मांगों के लिए आवाज उठाना संवैधानिक हक है। उन्होंने कहा कि उनका आंदोलन शांतिपूर्वक और अनुशासित है और वह विधानसभा का घेराव करके रहेंगी। (Haryana News)