झज्जर। जेल भरो आंदोलन के बाद बुधवार को जिलाभर की आशा वर्कर एक बार फिर सरकार के खिलाफ लामबद्ध होती दिखाई दी। धरने के 51वें दिन आंदोलनरत आशा वर्करों ने सरकार के खिलाफ आक्रोष दिखाई दिया और उन्होंने सरकार पर वायदाखिलाफी का आरोप लगाते हुए हठधर्मी का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जेलभरो आंदोलन के दौरान गिरफ्तारी वाले दिन सरकार की तरफ से 29 सितम्बर के लिए कॉल आई थी। वह अब 29 सितम्बर का इंतजार कर रही है। उन्हें उम्मीद है कि सकारात्मक दिशा में कोई न कोई रास्ता जरूर निकलेगा।
उन्होंने कहा कि उनके संगठन को बताया गया है कि 29 तारीख को उनकी या तो सीएम के साथ या फिर किसी बड़े अधिकारी के साथ बातचीत होगी। आशा वर्कर बोली वह सकारात्मक सोच रखती है और सकारात्मक सोच के चलते ही उनका धरना आंदोलन इतना लंबा चला है। उन्होंने कहा कि आज उन्होंने धरनास्थल पर भगत सिंह की जयन्ती मनाई है। आशा वर्करों का कहना था कि जेल भरो आंदोलन व गिरफ्तारियां दिए जाने के बाद उनका हौसला बढ़ा है उनका हौसला कम नहीं हुआ है। लेकिन फिर भी उन्हें उम्मीद है कि हर हाल में उनकी मांग का ध्यान सरकार रखेगी और उनकी मांग को पूरा करेगी।