हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने शुक्रवार को चंडीगढ में परिवहन विभाग के अधिकारियों की मीटिंग ली।
मीटिंग में डिप्टी सीएम ने निर्देश दिए कि जींद एवं चरखी दादरी ज़िले में बसों की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए,क्योंकि पिछले सप्ताह इन ज़िलों में दौरे के दौरान कई गाँवों के लोगों ने इस संबंध में शिकायत की थी।
डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि दादरी का बस स्टैंड शहर के अंदर आ गया है,इसलिए नए बस स्टैंड के लिए जगह तलाश की जाए।
