Breaking News

कांग्रेस सरकार बनने पर हरियाणा के कर्मचारियों को मिलेगा पुरानी पेंशन का लाभ- हुड्डा

सोनीपतः पूर्वमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि 1 तारीख को पेश किए गए आम बजट से जनता निराश है। किसान, मजदूर, कर्मचारी, दुकानदार और व्यापारी समेत ये बजट किसी भी वर्ग के हित में नहीं है। इस बजट से महंगाई, गरीबी व बेरोजगारी और बढ़ेगी।

हुड्डा ने कहा कि सत्ता में आने के बाद बीजेपी ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था। लेकिन इसके विपरीत बजट में सरकार ने फ़र्टिलाइज़र पर सब्सिडी कम करके किसानों पर बोझ डालने का काम किया। इसी तरह कृषि सिंचाई, फसल बीमा, किसान सम्मान निधी और फूड सब्सिडी के बजट में भी कटौती की गई।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज सोनीपत के कई सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत करने पहुंचे थे। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने दो नाबालिग बच्चियों से रेप के मामले में न्याय की मांग की। उन्होंने कहा कि यह बेहद ही दर्दनाक वारदात है। जल्द से जल्द दोषियों को उनके अंजाम तक पहुंचाया जाना चाहिए। प्रदेश में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। बीजेपी-जेजेपी सरकार इसपर काबू पाने में नाकाम साबित हुई है। ऐसा लगता है मानो प्रदेश में सरकार नाम की चीज ही नहीं है। जो हरियाणा 2014 से पहले प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश और विकास में नंबर वन था, वह आज अपराध और बेरोजगारी में नंबर वन हो गया है।

हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के बारे में उन्होंने बताया कि यह लगातार 2 महीने तक चलेगा। इस दौरान कांग्रेस महंगाई, बेरोजगारी और आपसी भाईचारे जैसे मुद्दों को लेकर घर-घर तक जाएगी और हरियाणा की जनता को इस अभियान से जोड़ेगी।

इसके अलावा हुड्डा ने बयान जारी कर एकबार फिर कर्मचारियों की पुरानी पेंशन स्कीम का समर्थन भी किया। उन्होंने गठबंधन सरकार से इसे लागू करने की मांग की। हुड्डा ने कहा कि अगर मौजूदा सरकार ऐसा नहीं करती है तो कांग्रेस सरकार बनने पर कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ दिया जाएगा। राजस्थान, छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश की तरह हरियाणा के कर्मचारियों को भी पुरानी पेंशन मिलकर रहेगी। उनके साथ विधायक जगबीर मलिक ,विधायक जयवीर बाल्मिकी,विधायक इंदुराज नरवाल,पूर्व विधायक संत कवर,पूर्व विधायक जयतीर्थ दहिया,पूर्व विधायक सुखबीर फरमाना,प्रोफेसर वीरेंद्र ,निखिल मदान, विधायक सुरेंद्र पवार के बेटे ललित पवार, सुरेंद्र शर्मा, प्रेम अत्री , सुरेंद्र दहिया,मनोज रिढ़ाऊ, जोगेंद्र दहिया,कपूर नरवाल बिजेंद्र आंतिल,सुरेश जोगी,जितेंद्र जांगड़ा, शमशेर सिलाना,रमेश चेयरमैन,परमेंद्र जोली,अनूप मलिक ,संजय बड़वासनी,कुलदीप गंगाना,कृष्ण मलिक,कुलदीप वत्स,कुलबीर सरोहा, जसपाल खेवड़ा,सतीश कौशिक,संजय खेवड़ा,सुरेश भारद्वाज,अशोक रावल, काला प्रधान, सुनेहरा जांगड़ा,सुनील कटारिया,राजमल चहल,बिजेंद्र मलिक,राजेश दहिया,कुलदीप देशवाल,इंदर खोखर,नीलम बाल्यान,सीमा शर्मा,संतोष कादियान,राजबाला दलाल,सुषमा पार्षद,मीना आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

About vira

Check Also

  हांसी स्वास्थ्य  कर्मचारी एसोसिएशन की ज़िला  कार्यकारिणी की बैठक

बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन  की ज़िला  कार्यकारिणी की एक जरुरी बैठक हांसी के दिल्ली रोड …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share