Sunday , September 15 2024
Breaking News

Haryana : झज्जर में फुटवियर की दो फैक्ट्रियों में लगी आग, घटनास्थल पर पहुंची दमकल की दस गाड़ियां

हरियाणा के झज्जर में स्थित बहादुरगढ़ के फुटवियर पार्क में दो नामी कंपनियां की फुटवियर फैक्ट्री में भीषण आग लगने की खबर सामने आई हैं। फैक्ट्री में आग लगने के बाद घटनास्थल पर मौजूद फायर ब्रिगेड की 10 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश में जुट गई। लेकिन बावजूद इसके आग पर काबू नहीं पाया गया। सुबह करीब 10 बजे सेक्टर 17 स्थित प्लाट 317 में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई थी। आग इतनी भयावक थी कि कुछ ही देर में आग फैल गई और पड़ोस में स्थित दूसरी फैक्ट्री को आग ने अपनी चपेट में लिया। जिससे दूसरी फैक्ट्री में भी आग लग गई।

आग की सूचना मिलने पर दमकल की 10 से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुँची लेकिन बावजूद इसके आग पर काबू नही पाया जा सका। टुडे फैक्ट्री के मालिक बहादुरगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रधान सुभाष जग्गा की है। दूसरी फैक्टरी कोलम्बस के मालिक मोहन मनोचा है। आग बुझाने के लिए और आग ज्यादा न फैले इसके लिए सामान को निकालकर बाहर रख दिया था ताकि सामान को आग से बचाया जा सके। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया हैं। फैक्ट्री में आग कैसे लगी अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है। जांच के बाद ही फैक्ट्री में लगी आग की असल वजह सामने आएगी।

About admin

Check Also

पत्नी संग हनुमान मंदिर पहुंचे सीएम केजरीवाल

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई। कोर्ट ने उन्हें …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *