झज्जर, हरियाणा : काम की तलाश में जा रही एक लेबर युवती का झज्जर-रिवाड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर अपहरण करने का असफल प्रयास किया गया। युवती डेढ़ घंटे बाद अपनी दिमागी सूझबूझ से अपहरणकर्ताओं के चंगुल से वापिस अपने परिजनों के पास पहुंची। घटना बीती देर रात की है। पीडि़तों द्वारा डॉयल 112 की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन करने के बाद पीडि़तों को झज्जर पुलिस स्टेशन लेकर पहुंची। यहां मामला दर्ज किए जाने के बाद पुलिस ने शंका के आधार पर क्षेत्र के कुछ युवकों को भी हिरासत में लिया है,लेकिन अभी पुलिस ने पूरे घटनाक्रम का खुलासा नहीं किया है। जानकारी अनुसार गांव सीकरी से कुछ लेबर एक टैम्पो में सवार होकर हनुमानगढ़ के लिए चली थी।
जब यह टैम्पो झज्जर के पास से रिवाड़ी नैशनल हाईवे पर चढा तो टैम्पो चालक ने लेबर के कहने पर गांव खखाना के पास चाय की दुकान देखकर अपना टैम्पो रोक लिया। टैम्पो से उतरते ही दुकानदार को चाय की बोलने के बाद सभी लेबर पास में ही शौच आदि से निवृत होने के लिए चली गई। उसमें यह युवती भी थी। बाद में जब चाय पीने के बाद सभी टैम्पो में चढ़े तो परिजनों को युवती गायब मिली। उन्होंने उसे इधर-उधर तलाश किया। लेकिन उसका कही कोई अता-पता नहीं चला। बाद में यहीं युवती पसीने से तर-बतर होकर पास के ही पैट्रोल पम्प पर पहुंची और वहां पर कार्यरत कर्मचारियों को इस बारे में सूचना दी। पैट्रोल पम्प कर्मचारियों की मदद से ही युवती वापिस अपने लोगों के पास पहुंची। उसी समय इस बारे में डॉयल 112 पर पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पीडि़ता के बयान दर्ज करने के बाद उसे झज्जर पुलिस स्टेशन ले आई। फिलहाल पीडि़ता ने अपने साथ किसी अनहोनी घटना से साफ इन्कार किया है। लेकिन पीडि़ता का इतना जरूर कहना है कि जब वह शौच आदि से निवृत हो रही थी तो उसी दौरान दो से तीन लडक़े वहां आए और उसका मुंह ढांपकर ले गए। बाद में वह उनसे किसी तरह से छुटकर वापिस आई। धान के खेतों में छिप-छिपाकर युवती ने आरोपियों से अपना बचाव करने की बात कही है।