सवादाता सूरज दुहन : गुरुग्राम के सोहना में जल्द ही गुर्जर भवन का निर्माण होने वाला है जिसके लिए हर समाजसेवी अपने अपने तरीके से उसमें दान कर रहा है और इसी के चलते सोहना के सबसे चर्चित चेहरों में से एक रोहतास खटाना रिठौजिया ने भी इसमें अपना अनुदान दिया है जी हां यहां गुर्जर भवन के लिए रोहतास खटाना रिठोजिया ने पूरे 4 करोड़ 11 लख रुपए की राशि दान की है और रिठोज में कॉलेज में जाने के लिए दो बसों को देने का एलान भी कर डाला ताकि बच्चो को आने जाने में प्रेशानी ना ही उन्होंने कहा है कि मैं हमेशा ही समाज की कार्यों के लिए खड़ा रहता हूं आपको बता दे कि रोहतास खटाना 2019 में विधानसभा के चुनाव में प्रत्याशी थे। (Haryana News)
उन्होंने जेजीपी पार्टी से चुनाव लडा था और लोगों ने उन्हें बेहद प्यार भी दिया था। रोहतास 2009 से लगातार जनता के बीच में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए नजर आते हैं, चाहे बात शिक्षा के क्षेत्र की हो या फिर किसी सामाजिक कार्यों की हर कार्य में रोहतास हमेशा सबसे आगे रहते हैं तभी तो उन्होंने सरकारी स्कूल में कई कमरे बनवाए पीने के पानी के लिए वाटर कूलर लगाया और ना जाने कई ऐसे काम है जो उन्होंने करवाए रोहतास ने मन्दिर के लिए अपनी जमीन दान करने की बात हो या फिर गुर्जर भवन के लिए बड़ा अनुदान करने की। माना जाता है की रोहतास खटाना जुबान के धनी व्यक्ति हैं, उनका कहना है कि यहां जनता ने मुझे इतना प्रेम दिया है कि मैं उसका किसी भी तरीके से कर्ज नहीं उतार सकता। और अगर मैं इन लोगों की किसी तरीके से सेव कर सकता हूं तो मैं अपने आप को भाग्यशाली मानता हूं। (Haryana News)