हांसी सीएम फ्लाइंग व फूड एंड सप्लाई की टीमों ने हिसार चुंगी पर एक दुकान पर छापा मारा| इस दौरान 59 गैस सिलेंडर मिले सिलेंडर दुकान के बाहर एक गैस एजेंसी का गाड़ी भी खड़ी थी टीम का आरोप है कि घरेलू गैस सिलेंडर को कार में भरा जाता था वही टीम ने 59 गैस सिलेंडर को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है| वही फ़ूड एंड सप्लाई के इंस्पेक्टर अनुराग ढांडा ने बताया कि आज सीएम फ़्लाइंग व खाद्य आपूर्ति की सँयुक्त टीम ने हिसार चुंगी के समीप साई ऑटो इलेक्ट्रॉनिकस की दुकान पर छापा मारा टीम को मौके पर दुकान का मालिक मुल्तान कॉलोनी वासी हन्नी मिला टीम द्वारा दुकान का निरीक्षण किया गया तो दुकान के अंदर व बाहर 16 खाली हुए 6 भरे गैस सिलेंडर मिले गैस एजेंसी की गाड़ी में 21 भरे हुए एक खाली सिलेंडर मिले दुकान के अंदर एक भरा व 14 खाली सिलेंडर मिले है कुल 59 गैस सिलेंडर मिले है जिसका दुकान मालिक कोई संतोषजनक जवाब नही मिला है फ़िलाल टीम ने सिलेंडर कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है|
