: हरियाणा मीडिया वेलफेयर क्लब की टीम नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन पहुंची और मुख्यमंत्री के नव नियुक्त मीडिया प्रभारी राजीव जेटली का बुके देकर स्वागत किया। इस अवसर पर क्लब की तरफ से जेटली जी को पत्रकारों की समस्याओं और मांगों को लेकर एक मांग पत्र भी सौंपा गया। जिसमें पत्रकारों के लिए आवासीय योजना, हेल्थ इंश्योरेंस, टोल फ्री करने, क्लब के लिए कार्यालय की व्यवस्था, पत्रकारों के बच्चों को उच्च शिक्षा उपलब्ध कराना आदि शामिल है। जेटली ने पत्रकारों की जायज मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत कर उनका समाधान कराने का भरोसा दिलाया और कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा पत्रकारों के हित में एक पॉलिसी लाई जा रही है। जिसमें सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया सहित इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों को मान्यता प्राप्त करने हेतु पैमाने तय किए जाएंगे। इस अवसर पर हरियाणा मीडिया वेलफेयर क्लब के फरीदाबाद सहित पलवल, होडल, करनाल, पानीपत के पत्रकार साथी मौजूद रहे।
