Breaking News
Haryana News

Haryana News: श्री काली माता मंदिर कालका में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शीघ्र ही पार्किंग स्थल का किया जाएगा निर्माण

चंडीगढ़, 31 अक्तूबर। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि श्री माता मनसा देवी मंदिर के साथ-साथ श्री काली माता मंदिर, कालका को भी एक भव्य मंदिर के रूप में विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए श्री काली माता मंदिर कालका के साथ लगती भूमि पर पार्किंग स्थल का निर्माण किया जाएगा। मुख्यमंत्री आज ट्राइडेंट हिल्स, पिंजौर में आयोजित रन फॉर यूनिटी में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने के उपरांत कालका में चल रहे विभिन्न विकास कार्यो की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि श्री काली माता मंदिर कालका श्रद्धालुओं की आस्था का प्रतीक है और यहां श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए आते हैं। ओल्ड पिंजौर- परवाणु रोड पर वाहनों की ज्यादा आवाजाही को देखते हुए मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को वाहनों की पार्किंग में किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए शीघ्र ही यहां पर श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने संबंधित अधिकारियों को पार्किंग निर्माण की प्रक्रिया को जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश दिए।

इससे पहले उन्होंने पिंजौर स्थित अमरावती पुल का निरीक्षण कर बारिश के कारण हुए नुकसान का भी जायजा लिया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा कि इस संबध में जल्द ही एक विस्तृत कार्य योजना तैयार की जाए ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। इस दौरान उपायुक्त सुशील सारवान, नगर निगम आयुक्त सचिन गुप्ता, अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खांगवाल, पूर्व विधायिका लतिका शर्मा, काली माता मंदिर कालका के सीईओ अशोक बंसल सहित अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

About ANV News

Check Also

Om Prakash Dhankar

धारा-370 की पक्षधर पार्टियों को जड़ से उखाड़ फेंकना है: ओम प्रकाश धनखड

चंडीगढ़। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ ने अंबाला कैंट विधानसभा पन्ना …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share