हिसार के हांसी में चोरो का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। इन चोरो को पुलिस का भी कोई खोफ नही है। यही कारण है कि शहर में आए दिन ये चोर अपनी मनमानी कर रहे है। बतादे की हांसी के उत्तम नगर में देर रात चोरो ने एक आवास को अपना निशाना बनाया। चोरो ने आवास में घुसकर लाखो रूपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। (Haryana News)
मिली जानकारी के अनुसार, आपको बता दे की चोर आवास से 12 से 13 हजार रुपए की नकदी व लाखो रुपए की कीमत के सोने व चांदी के आभूषण पर अपना हाथ साफ कर गए| पीड़ित मकान जगमोहन यादव मालिक ने बताया कि उनका मार्केटिंग का काम है वह चंडीगढ़ गए हुए थे उनका परिवार भी चंडीगढ़ था जब वह आज सुबह अपने घर पहुँचे तो चोर ने घर के अंदर प्रवेश कर अलमारी में रखी 12 से 13 हजार की नकदी व एक सोने की चेन व एक अंगूठी एक जोड़ी टॉप्स एक जोड़ी चांदी की पंजेब चांदी के सिक्के गैस सिलेंडर अन्य सामान चोरी कर चोर फरार हो गया है पुलिस को शिकायत दी गई पुलिस मामले की जांच कर रही है| (Haryana News)