Breaking News
Haryana News

Haryana : साइक्लोथॉन के आगमन पर हरियाणा कला परिषद की ओर से सांस्कृतिक संध्या आयोजित

दारू दुश्मन हो माणस की, ना पीणी प्याणी चाहिए। राजकीय कॉलेज के सभागार भवन में नशा मुक्त हरियाणा का संदेश देने के लिए हरियाणा कला परिषद की ओर से आयोजित सांस्कृतिक संध्या में जब कलाकारों ने ये हरियाणवी रागनी प्रस्तुत की तो सभी दर्शकों ने खड़े होकर तालियों की गड़गड़ाहट के साथ कलाकार का अभिवादन किया। यह कार्यक्रम “एक साइकिल यात्रा, नशा मुक्ति के नाम” थीम के साथ चल रही साइक्लोथॉन के महेंद्रगढ़ आगमन पर आयोजित करवाया गया था। कार्यक्रम में प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव मुख्य अतिथि थे। इस मौके पर पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा भी मौजूद थे।

इस मौके पर नागरिकों को संबोधित करते हुए ओम प्रकाश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में चल रही हरियाणा सरकार ने नशा के खिलाफ एक जंग की शुरुआत की है। हम सब एकजुट होकर इस बुराई को जड़मूल से मिटाएंगे तथा इस पर जीत हासिल करेंगे। साइक्लोथॉन के माध्यम से शुरू किया गया यह जागरूकता अभियान युवाओं को जागृत करने में कारगर साबित होगा।

उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपने जीवन में कभी भी किसी भी प्रकार के नशे का सेवन ना करें। इसके अलावा अगर हमारे आसपास कोई नागरिक नशे का आदी हो चुका है तो उसे भी जागरूक करें। नशा मुक्ति हरियाणा साइक्लोथॉन के आगमन के मौके पर आयोजित इस सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत शहीदों को समर्पित “प्रणाम शहीदां नै” से हुई। इस मौके पर हरियाणा कला परिषद से आए हुए कलाकारों ने नशा मुक्ति का संदेश देते हुए एक से एक बेहतरीन प्रस्तुति दी।

प्रदेश के युवाओं को नशा छोड़कर खुशी मनाने का संदेश देते हुए “नशा छोड़ कै गीत खुशी के गाने होंगे जी, नशा मुक्त प्रदेश बनाना होगा जी” गीत के माध्यम से जागरूक किया।इसके अलावा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर हरियाणवी फोक डांस “बगड़ में थाली बाजैगी” पर कलाकारों ने समूह नृत्य पेश करके समाज को बेटी पैदा होने पर भी इस प्रकार खुशी मनाने का संदेश दिया जिस प्रकार लड़का पैदा होने पर मनाई जाती है। वहीं देशभक्ति लाइव में “ये देश है वीर जवानों का” प्रस्तुत करके दर्शकों में देशभक्ति का संचार किया। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह, एसपी प्रबिना पि, एसडीएम सुरेंद्र कुमार, बीजेपी के जिला अध्यक्ष दयाराम यादव, नगर पालिका चेयरमैन रमेश सैनी व देवेंद्र यादव के अलावा अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

About ANV News

Check Also

Om Prakash Dhankar

मौहब्बत की दुकान का बोर्ड लगाकर नफरत फैला रहे है गांधी – भाजपाध्यक्ष धनखड़

झज्जर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने राहुल गांधी के उस बयान पर जुबानी हमला बोलो …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share