सेवा सुरक्षा सहयोग के नारे को चरितार्थ करते हुए आज यमुनानगर पुलिस ने पंजाब के बरनाला से अपने ही मालिक का बच्चा अगवा करके बिहार ले जा रहे एक युवक को रेलवे स्टेशन के बाहर से गिरफ्तार किया है।
पुलिस उपस्थिति दिवस पर यमुनानगर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है । पंजाब से अपने ही मालिक के बच्चे का अपहरण कर बिहार ले जाने वाले व्यक्ति को पुलिस ने रेलवे स्टेशन के बाहर से गिरफ्तार किया है ।जानकारी के अनुसार यह पता चला है कि वह व्यक्ति पंजाब से जहां पर काम करता था अपने ही मालिक के बच्चे को उठाकर बिहार ले जा रहा था इसी बीच आज जब पूरे जिले में पुलिस उपस्थिति दिवस मनाया जा रहा है तो जगह-जगह पुलिस अपनी उपस्थिति दिखाते हुए नाकेबंदी कर हर जगह पर चेकिंग कर रही है। इसी दौरान जब पुलिस को उस व्यक्ति को रोक कर जब उससे पूछताछ की तो पुलिस को संदेह हुआ जिसके बाद यह पता चला कि वह व्यक्ति अपने ही मालिक के बच्चे को उठा कर लाया है और उसे बिहार ले जा रहा था फिलहाल इस मामले में पुलिस ने पंजाब पुलिस को सूचना दे दी है।