Breaking News
Dushyant Chautala

चीका मंडी में जल भराव की समस्या से निपटान हेतू बनाया जाएगा विशेष प्लान – दुष्यंत चौटाला

कैथल , 13 सितंबर। उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पूर्व में राइस मिलरों, आढ़तियों के सहयोग से खरीद का कार्य व्यवस्थित ढंग से निपटाया गया है। इसी प्रकार इस बार भी खरीद कार्य को सुचारू रूप से चलाते हुए जहां समय पर किसानों की पेमेंट की जाएगी, उसी प्रकार आढ़तियों की आढ़त भी तय समय अनुसार देने का कार्य किया जाएगा। प्रदेश में बनाए गए सकारात्मक माहौल के परिणाम स्वरूप राइस मिलर्स की संख्या करीब 800 से बढ़कर 1600 हुई है। राइस मिलर्स अगर सर्वे करवाकर नक्शा तैयार करके कलस्टर बनाएंगे तो वहां पर इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए सरकार द्वारा 85 प्रतिशत धनराशि देने का कार्य किया जाएगा।

उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला गुहला-चीका में राईस मिलर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते और मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि केंद्र सरकार को चावल की डिलीवरी समय पर देने वाले राइस मिलर्स को प्रोत्साहित करने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने उद्योगों को बढ़ावा देने की दिशा में कार्य करते हुए सफलता हासिल की है। राइस मिलर्स सीएलयू के लिए जिस समय फीस भरेगा उस समय डीटीपी विभाग द्वारा तुरंत एनओसी के लिए कार्य किया जाएगा।

राइस मिलर्स आने वाले धान के सीजन में उठान व अनलोडिंग के लिए आढ़तियों का सहयोग करेंगे तो पूरी खरीद प्रक्रिया जल्द संपन्न हो जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि 25 अक्तूबर तक पूरी खरीद कार्य प्रक्रिया को संपन्न करवाकर समय पर सभी का भुगतान कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 20 सितंबर को धान तथा 25 सितंबर को बाजरे की खरीद के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा गया है। सरकार की धान खरीद के लिए सभी तैयारियां पूरी हैं।

उन्होंने कहा कि 20 साल से किराए पर बैठे आढ़तियों को तय मापदंडों अनुसार मालिकाना हक देने का कार्य किया जाएगा। चीका मंडी में जल भराव की जो समस्याएं हैं, उसके स्थाई समाधान हेतू अधिकारियों को निर्देशित किया जाएगा कि तकनीकी टीम भेजकर विशेष प्लान बनाया जाए। इसके लिए चाहे एक अलग ही पाईप लाईन व्यवस्था क्यों न स्थापित करनी पड़े, जिससे जल भराव की समस्या से पूर्णत: निजात मिलेगी। जनहित के कार्यों को प्राथमिकता से करना सरकार का मुख्य ध्येय है।

उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गांव पीडल से टटियाणा तक करीब 46 करोड़ रुपये की धनराशि से बाईपास का निर्माण किया जाएगा, जिसकी भूमि अधिग्रहण, रजिस्ट्री आदि की प्रक्रिया लगभग 80 प्रतिशत पूरी हो चुकी है, जिसे जल्द निपटाकर निर्माण कार्य शुरू होगा। इस बाईपास के बनने से जहां शहर में जाम की स्थिति से निजात मिलेगी, वहीं क्षेत्र का समूचित विकास होगा। करीब 12 किलोमीटर के इस बाईपास के लिए 66 फुट जमीन अधिग्रिहित की जा रही है, जिसमें से 33 फुट की सड़क बनाई जाएगी, साथ ही दोनों ओर पौधा रोपण किया जाएगा। यह बाईपास पीडल से शुरू होकर चीका, कलर माजरा, बदसुई होता हुआ टटियाणा स्टेट हाईवे पर मिल जाएगा।

गुहला के विधायक ईश्वर सिंह ने उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का स्वागत करते हुए कहा कि करोड़ों रुपये की विकासात्मक परियोजनाएं क्षेत्र के लिए मंजूर हुई, जिन पर काम चल रहा है और कई पूरी हो चुकी है, जिससे क्षेत्र का स्वरूप बदल रहा है। क्षेत्र की मुख्य सड़क को करीब 129 करोड़ रुपये से फोरलेन किया जाएगा। इसके साथ-साथ बाईपास का निर्माण जल्द शुरू होगा। बस स्टैंड निर्माण की प्रक्रिया चल रही है। सीवन में सीएचसी का नया भवन बनाया जाएगा। इसके साथ-साथ भागल में 33 करोड़ रुपये से सीवरेज व्यवस्था और एसटीपी, लदाना चक्कू में करीब 32 करोड़ रुपये से कॉलेज का भवन, भागल में सब यार्ड, आंधली में खेल स्टेडियम आदि परियोजनाओं को अमलीजामा पहनाया गया है।

इसी प्रकार वर्षों से बंद पड़ी अरनौली मंडी को पिछले सीजन शुरू करवाया गया है, जिससे विशेषकर घग्घर पार के लोगों को लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि जनता से जो वादे किए गए, उन्हें पूरा करने का कार्य किया गया है। गुहला-चीका में लघु सचिवालय निर्माण की प्रक्रिया पाईप लाईन में है, जिसके पूरा होते ही विकासात्मक दृष्टि से एक नया अध्याय जुड़ेगा।

इस मौके पर विधायक ईश्वर सिंह, चेयरमैन रणधीर सिंह, जेजेपी जिलाध्यक्ष रणदीप कौल, प्रो. रणधीर सिंह, दीप मलिक, हंसराज सिंगला, अनिल चौधरी कैथल, दिनेश गर्ग, राम स्वरूप जिंदल, ज्ञान चंद गोयल, कस्तुरी लाल, सूरजभान, राजू ढुल पाई, मनेजर, अमरेंद्र खारा, जयवीर ढांडा, चंद्रभान दयौरा, महावीर, सुशील जिंदल, छज्जु राम, सुभाष सिंगला, जगतार सिंह माजरी, जय प्रकाश गर्ग, सतपाल जैन, मिंकू सिंगला, हरपाल हिम्मतपुरा, राजीव शर्मा, शिंदा राणा, कुलदीप, भरत, पूनम, प्रशासन की ओर से मुख्य अभियंता नरेश तौमर, एसडीएम कृष्ण कुमार, एसई जगबीर सिंह, डीईटीसी वीके बैनिवाल, डीएफएससी निशांत राठी, तहसीलदार अनिल बिढ़ान, कार्यकारी अभियंता वरूण कंसल, नायब तहसीलदार सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।

About ANV News

Check Also

Om Prakash Dhankar

मौहब्बत की दुकान का बोर्ड लगाकर नफरत फैला रहे है गांधी – भाजपाध्यक्ष धनखड़

झज्जर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने राहुल गांधी के उस बयान पर जुबानी हमला बोलो …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share