Breaking News

  हरियाणा राज्य जूनियर और सब जूनियर तैराकी प्रतियोगिता शुरू

 हरियाणा राज्य जूनियर और सब जूनियर तैराकी प्रतियोगिता बहादुरगढ़ में शुरू हो गई है।  बहादुरगढ़ की एचएल सिटी में लोकसभा सांसद धर्मबीर सिंह ने प्रतियोगिता की शुरूवात की। प्रतियोगिता की शुरूवात 1500 मीटर फ्री स्टाईल तैराकी से हुई। जूनियर गु्रप वन ब्वायज में अम्बाला के मयंक ने गोल्ड मैडल हासिल किया ।वहीं झज्जर के अतुल धनखड़ ने सिल्वर मैडल हासिल किया है। 1500 मीटर फ्री स्टाईल गर्ल्स में हिसार की अवनिता ने गोल्ड और गुरूग्राम की रौनक ने सिल्वर मैडल हासिल किया है। सांसद धर्मबीर सिंह ने प्रतियोगिता के विजेता तैराकों को मैडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया।
तैराकी विजुअल्स
सांसद धर्मबीर सिंह ने तैराकी प्रतियोगिता की शुरूवात के साथ तैराकों को उज्जवल भविष्य के लिए आर्शिवाद भी दिया। धर्मबीर सिंह ने कहा कि हरियाणा में कुश्ती और दूसरे खेलों के साथ अब तैराकी का स्तर भी पहले से काफी बेहतर हो गया है। इसीलिए तो एक हजार के करीब तैराक जूनियर प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक दिन हरियाणा के तैराक देश के लिए विदेशी धरती से गोल्ड लेकर आएंगे।

About ANV News

Check Also

मुख्यमंत्री ने हवाई सेवा सुदृढ़ करने के लिए अधोसंरचना विकास पर बल दिया

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार देर सायं यहां एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share