Breaking News

हरियाणा राज्य परिवहन की मीटिंग की डेट हुई फ़िक्स  

(राकेश)- जिला महासचिव बलवान कुंडू ने बताया की हरियाणा कर्मचारी महासंघ जिला कैथल  की मिटिग दिनाक 14-2-2023 को 12 बजे  हरियाणा राज्य परिवहन कैथल डिपो के स्टाफ रूम में होगी  मिटिग मे महासंघ जिला कैथल के सभी पदाधिकारी जिला कैथल से राज्य कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी सभी विभागीय युनियनो के पदाधिकारी  ब्लाक व तहसील के सभी पदाधिकारी और युनिट और सब युनिट के सभी पदाधिकारी और सभी सक्रिय साथी बढ़चढ़ कर भाग लेंगे |

कुंडू ने कहा की कर्मचारियों की मुख्य मांग पुरानी पैंशन बहाल करवाना कौशल निगम को बन्द करके  सभी विभागों में पक्की भर्ती करना ,कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना ,सभी विभागों में निजीकरण पर रोक लगाना ,आदि  मांगों को लेकर 17 तारीख को करनाल कमिशनरी प्रदर्शन में बढ़ चढ़ कर भाग लेने के  लिए आगे की रणनीति बनाई जाएगी |

About vira

Check Also

झज्जर सड़क दुर्घटना में बेटे की मौत पिता घायल

 गांव खेड़ी खुमार निवासी प्रदीप व उसके पिता राजवीर छुछकवास गांव के नजदीक एक होटल …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share