Breaking News
Haryana Crime News

Haryana : फरीदाबाद में लगातार बुलंद हो रहे बदमाशों के हौसले|

फरीदाबाद में लगातार बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद है कि उन्हें पुलिस का भी डर नहीं है दरअसल ताजा मामला फरीदाबाद के दो गांव से सामने आया है जहां पर दोनों गांव में अलग-अलग गोली की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए और सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया जा रहा है। (Haryana Crime News)

तस्वीरों में दिखाई दे रहा है नजारा बल्लभगढ़ के सिविल अस्पताल का है जहां पर फरीदाबाद के दो अलग-अलग गांव में गोली की घटना सामने आई है जिनमें घायल लोगों को बल्लभगढ़ की सिविल अस्पताल लाया गया है दरअसल पहली घटना फरीदाबाद के नरहवाली गांव से सामने आई है, जहां पर पुरानी रिंजिश के चलते 18 वर्ष के युवक को गोली मारने की कोशिश की गई गनीमत यह रही की गोली युवक के पेट को छूते हुए निकल गई और युवक बच गया वही इस घटना में घायल युवक की मां पर भी आरोपियों ने हमला किया था और उसके सिर पर चोट मारी दी जिन्हें घायल अवस्था में बल्लभगढ़ के सिविल अस्पताल लाया गया।

वहीं घायल के पिता राजकुमार ने बताया कि हमला करने वाले अपराधी किस्म के लोग हैं जो आए दिन ऐसे ही उपद्रव मचाते हैं इससे पहले भी कई बार कई लोगों के साथ ऐसी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं बावजूद उसके पुलिस उनके खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं करती कोई दूसरी घटना फरीदाबाद से फतेहपुर गांव से सामने आई है जहां पर अपराधियों ने 2 महीने बाद अपने घर वापस आए मुकेश नाम के व्यक्ति के ऊपर गोलियों से हमला कर दिया जैसे ही मुकेश ने देखा कि कुछ लोग फायर करते उसकी तरफ आ रहे हैं तो उसने तुरंत आरोपियों के हाथ में जो बंदूक थी उसे पकड़ लिया और उसकी नाली को जमीन की तरफ कर दिया इस वजह से मुकेश गोली के हमले से तो बच गया परंतु गोली के छर्रे मुकेश के पैरों में जा लगी जिसे घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया। (Haryana Crime News)

वही मुकेश ने बताया कि आरोपी उसी के गांव के रहने वाले हैं और पहले भी उसके भतीजे पर हमला कर चुके हैं जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस में भी दी थी परंतु पुलिस उनका कुछ नहीं करते इसीलिए उनके हौसले लगातार बुलंद है हालांकि पुलिस को सूचना तो दे दी है पुलिस कार्रवाई करने का दावा कर रही है। वही इस पूरे मामले पर एसीपी तिगांव राजेश कुमार ने बताया कि जैसे ही पुलिस को सूचना मिली पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों जगह पर पुलिस ने तमाम सबूत इकट्ठा कर लिए हैं और कई टीमें आरोपियों की तलाश कर रही है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा दोनों ही मामलों में जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।।

About ANV News

Check Also

Panipat Crime

पानीपत में युवक की हत्या ,पार्टी के दौरान हुआ विवाद बदमाशों ने तेझधार हथियार से हमला कर उतारा मौत के घाट

हरियाणा के पानीपत में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है ताजा मामला पानीपत …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share