ऐलनाबाद। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मिठी सुरेरा में भारत सरकार की राजभाषा नीति नियमों के अनुसरण में राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए विद्यालय प्रांगण में हिंदी पखवाड़े का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, धौलपलिया के हिंदी विषय के प्रवक्ता राय सिंह को आमंत्रित किया गया। रायसिंह ने हिंदी भाषा की सरलता और व्यापकता पर विस्तार से विद्यालय के बच्चों का मार्गदर्शन किया।
हिंदी पखवाड़े के उपलक्ष में अनेक प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिनमें वाद विवाद प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, हिंदी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, नारा लेखन, आशु भाषण प्रतियोगिता, निबंध लेखन और कविता पाठ शामिल रही। सभी प्रतियोगिताओं में विद्यालय के बच्चों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। कक्षा 12 के बच्चों ने नाटक के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री लालचंद जी ने भी शिरकत की। विद्यालय के प्राचार्य जगसीर ने मुख्य अतिथि एसएमसी प्रधान का विद्यालय आगमन पर अभिवादन किया। कार्यक्रम की समाप्ति पर विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता सुनील कुमार शर्मा ने हिंदी विषय पर अपने विचार रखते हुए सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।