हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आज इन्द्री हल्के के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया। इस मौके पर उनके साथ प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। उपमुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रभावित गांववासियों से भी मुलाकात की ओर उनको आ रही समसयाओं की जानकारी ली। उपमुख्यमंत्री ने स्वयं ट्रैक्टर चलाकर बाढग़्रस्त एरियों का सर्वेक्षण किया ओर मौके पर ही प्रशासनिक अधिकारियों को सहायता कार्यो में तेजी लाने के आदेश दिए।
इस मौके पर पत्रकारों के साथ बातचीत में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि यमुना में लगभग 50 फुट का ब्रीच हुआ है तथा इसी प्रकार करनाल व पानीपत के हल्के में भी हुआ है। इन तीनों पर काम चल रहा है ओर शीघ्र ही तटबंध बना दिए जाएगें जिससे पानी पुरानी यमुना में चला जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी आबादी एरिया में पानी की मार नहीं पड़ी है लेकिन खेतों में पानी बहुत ज्यादा खड़ा होने से नुकसान हुआ है। चौटाला ने कहा कि अभी नुकसान का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा समय पर चेतावनी दे दी गई थी। यमुना में अभी डेढ़ मीटर पानी का स्तर नीचे गया है ओर अगर दो मीटर पानी का स्तर ओर आता है तो स्थिति काबू में होगी। उन्होंने कहा कि शाहाबाद में भी ड़ेढ़ फुट व अंबाला में पानी का स्तर चार फुट नीचे आया है जोकि एक अच्छी बात है। यदि आने वाले 48 घंटों में पहाड़ों व मैदानों में बारिश नहीं होती है तो स्थिति को काबू में किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि रतिया, जाखल व सिरसा आदि क्षेत्रों में भी आज शाम तक पानी पहुंच सकता है। जैसी स्थिति होगी उसके अनुसार सहायता योजना बनाई जायेगी। उन्होंने बताया कि इन्द्री हलके में कल शाम तक सवा लाख खेतों में फसल खराब होने की रिर्पोट है ओर इसके बाद इन दो दरारों के कारण जो नुकसान होगा उसको एसैंस किया जाएगा। चौटाला ने कहा कि सभी प्रशासनिक अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्रों की रिर्पोट बनाने के आदेश दे दिए गए है। कल ही केन्द्र की ओर से 216 करोड़ रूपयों की सहायता राशि प्रदेश सरकार को दी गई है। सभी उपायुक्तों को प्रभावित गांववासियों को पानी, राशन व तिरपाल जैसे सुविधाएं उपलब्ध करवाने के आदेश दिए गए है। उन्होंने कहा कि करनाल, अंबाला में सेना की मदद ली जा रही है। अंबाला में एयर फोर्स भी सहायता कार्यो में लगी हुई है। इस मौके पर जजपा नेता मेहम सिंह राजेपुर, गुरदेव सिंह रबा, भीम मंढ़ाण सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
Tags breakingnews Haryana Haryana's Deputy Chief Minister Dushyant Chautala visited the flood affected areas of Indri Light today. haryananews trendingnews
Check Also
दिल्ली मेट्रो में क्यों तैनात किए गए सादी वर्दी में सुरक्षाकर्मी?
दिल्ली मेट्रों में हर दिन चोरी और पॉकेटमारी समेत कई तरह की घटनाएं रोजाना होती …