Breaking News

HAS सुनील कायथ ने संभाला SDM संगड़ाह का कार्यभार

शिमला जिला के रामपुर से संबंध रखने वाले 2022 के HAS officer सुनील कुमार कायथ ने बतौर SDM Sangrah कार्यभार ग्रहण किया। इससे पहले कायथ चंबा के भटियात में बतौर SDO civil कार्यरत थे। 2012 में तहसीलदार के पद पर पहली नियुक्ति के बाद वह DRO भी रह चुके हैं। उन्होंने कहा कि, विभिन्न सरकारी योजनाओं को जल्द लाभार्थियों तक पंहुचाना व दूरदराज के ग्रामीणों के काम जल्द निपटाना उनकी प्राथमिकता रहेगी।

इसके अलावा Mining activities पर भी उनकी नजर रहेगी और FRA संबंधी मामले जल्द उपायुक्त की अध्यक्षता वाली जिला स्तरीय कमेटी को भेजे जाएंगे, ताकि लोगों को उनके वनाधिकार हासिल हो सके। साथ लगते शिमला जिला के रहने वाले JRF qualified सुनील के अनुसार वह इलाके की भौगोलिक व सामाजिक परिस्थितियों से काफी परिचित हैं। गौरतलब है कि, गत 24 अप्रैल को Overloaded Multiexcel Truck से दनोई Steel Truss Bridge टूटने के बाद उपमंडल संगड़ाह में करीब 800 बीघा भूमि पर चल रही 5 चूना खदानों में Illigal Mining व Overloading की कईं शिकायतें सामने आने के बाद सिरमौर जिला प्रशासन इस बारे स्तर्क है। 2019 में संगड़ाह में अवैध खनन रोकने के लिए Mining Check Post व Waitbridge स्वीकृत होने के मामले में भी जानकारी के खनन विभाग द्वारा जल्द प्रशासन से जमीन चयनित करवाने व काम शुरू करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं। संगड़ाह में गत साढ़े 3 माह से SDO civil का पद खाली होने से यहां Driving Licence व वाहनों की Passing सहित राहत राशि जैसे काम समय पर न होने से क्षेत्रवासियों को परेशानी झेलनी पड़ रही थी।

About ANV News

Check Also

जिले की वार्षिक परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को उपायुक्त ने सम्मानित किया

एसएएस नगर दिनांक 09 जून पंजाब सरकार के प्रयासों के कारण स्कूल शिक्षा विभाग पंजाब …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share