सरकाघाट। सरकाघाट उपमंडल की ग्राम पंचायत भरनाल में स्थित दीनबंधु सेवा मंडल द्वारा संचालित बाल गृह का जिला आयुष अधिकारी डॉक्टर राजेश कुमार कालिया ने दौरा किया और बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं का जायजा लिया तथा बच्चों से भेंट की। उन्होंने बच्चों को आयुर्वेदिक प्रणाली से संबंधित विभिन्न जानकारियां दी। बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए च्यवनप्राश, लीव -52 सिरप सितोपलादि चूर्ण, शंखपुष्पी सिरप, koflet Syrup, Syrup Septllin, आदि वितरित किए तथा बच्चों को इसके बारे में भी जागरूक किया कि किन-किन अवस्थाओं में इनका उपयोग लाभदायक है डॉक्टर कालिया के साथ आए हुए राजकीय आयुर्वेदिक स्वास्थ्लय पौंटा के राजेंद्र कुमार आयुष अधिकारी ने भी बच्चों की स्वास्थ्य संबंधी जांच की और उन्हें निरोग रहने के लिए योग प्रणाली को अपनाने की सलाह दी। इस तरह का आयोजन बाल गृह में बच्चों के लिए लाभप्रद है।
Tags Himachal Latest News Himachal News himachal news today himachal news update himachal pradesh
Check Also
हिमाचल में ट्रांसफर पर पूर्ण रोक, सरकार ने जारी किए आदेश
हिमाचल प्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के तबादलों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया …