Breaking News
Himachal News

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी विभागीय योजनाओं की देंगे जानकारी– उपायुक्त

चंबा। उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बताया कि 2 अक्तूबर को ज़िला की समस्त ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाली विशेष ग्राम सभा बैठक के लिए कार्यसूची (एजेंडा) को तैयार कर सभी संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई के लिए प्रेषित कर दिया गया है। साथ में ग्राम सभा बैठक के दौरान कोविड-19 के दिशा-निर्देशों की अनुपालन करने सहित बैठक को प्रातः 11 से शुरू करने को निर्देशित किया गया है।

ग्राम सभा बैठक के दौरान कार्यसूची (एजेंडा) की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इस दौरान गत बैठक की पुष्टि, आय-व्यय विवरण का अनुमोदन,वित्त वर्ष 2024-25 के लिए जीपीडीपी का अनुमोदन, वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 15वां वित्त आयोग सेल्फ का अनुमोदन, वित्त वर्ष 2024-25 के लिए मनरेगा सेल्फ का अनुमोदन, तंबाकू मुक्त अभियान के तहत ग्राम पंचायत एवं समस्त गांव को तंबाकू मुक्त घोषित करने के लिए प्रस्ताव पारित करना, क्षय रोग मुक्त अभियान के तहत ग्राम पंचायत एवं समस्त गांव को क्षय रोग मुक्त घोषित करने के लिए प्रस्ताव पारित करना एवं निक्षय मित्र घोषित करना, आयुष्मान भव योजना, हिम केयर, योजना सहारा योजना का प्रचार-प्रसार तथा ग्राम सभा बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों को उक्त अभियान के बारे जानकारी के लिए समय प्रदान करना, जारी वित्त वर्ष के दौरान आंगनवाड़ी भवन निर्माण के लिए मनरेगा अभिसरण व अन्य कार्यों के अतिरिक्त सेल्फ का अनुमोदन, स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस मनाना, महिलाओं तथा लड़कियों को मासिक धर्म स्वच्छता से संबंधित विषयों पर जागरूकता के लिए गतिविधियों का आयोजन को बैठक का हिस्सा बनने को निर्देशित किया गया है। उपायुक्त ने सभी गांव वासियों एवं विशेष कर युवा वर्ग का ग्राम सभा बैठक में भाग लेने का आह्वान किया है।

About ANV News

Check Also

Himachal News

सुन्नी एडवेंचर एंड वॉटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन की बैठक का आयोजन पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस सुन्नी में किया गया

आज दिनांक 9 दिसंबर 2023 को सुन्नी एडवेंचर एंड वॉटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन की बैठक आयोजन …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share