झज्जर स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज कैंसर जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट के चिकित्सकों ने स्थानीय चिकित्सकों को कैंसर से संबंधित ट्रेनिंग दी और महिलाओं में होने वाले कैंसर के बारे में लोगों को जानकारी दी। साथ ही अन्य स्वास्थ्य जांच में भी कैंप के दौरान की गई।
झज्जर के सरकारी अस्पताल में आज स्वास्थ्य विभाग व नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट के संयुक्त तत्वाधान में कैंसर जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया जिसमें चिकित्सकों को 2 घंटे की कैंसर बीमारी के संदर्भ में ट्रेनिंग दी गई और कैंप के दौरान महिलाओं को होने वाले स्तन व बच्चेदानी के कैंसर की जांच भी की गई।
डिप्टी सीएमओ ने बताया कि नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट द्वारा जो यह कैंप लगाया गया है उसमें महिलाओं को कैंसर से होने वाली जटिलताओं के बारे में भी जानकारियां दी गई हैं और जो जांच शिविर में मौजूद थी वह भी की गई हैं। इसके अलावा भी शिविर में अन्य स्वास्थ्य जांच भी की गई। जिसमें शुगर, ब्लड प्रेशर व अन्य बीमारियों के संदर्भ में भी जांच की गई हैं। भविष्य में भी इस तरह के कैंपों का आयोजन स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जाता रहेगा। ताकि लोगों में कैंसर की बीमारी के प्रति जागरूकता हो सके।