(मुकेश राजपूत)- मेवला महाराजपुर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गर्भपात की गोलियां और गर्भपात के इंस्ट्रूमेंट सहित डॉक्टर को पकड़ा। स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर मान सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है जिस डॉक्टर को पकड़ा गया है उसके पास से गर्भपात कराने की गोलियां और गर्भपात के इंस्ट्रूमेंट बरामद हुए हैं डॉक्टर दोनों तरीके से गर्भपात कराने प्रक्रिया को इस्तेमाल करता था डॉक्टर अपने क्लीनिक से गर्भपात की गोलियां 500 से 1000 रुपए में बेचता था डॉक्टर पर कार्रवाई करते हुए सभी सामानों को जब कर उसके क्लीनिक को भी बंद करवा दिया है इसके साथ डॉक्टर की डिग्री को भी चेक किया जाएगा अगर डॉक्टर फर्जी निकलता है तो उस पर नकली डॉक्टर बनकर लोगों के इलाज करने पर भी कार्रवाई की जाएगी।
डॉ मान सिंह ने कहा कि अगर शहर में कहीं पर कोई गर्भपात करवाता है तो लोग उसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दे सकते हैं उनका नाम गुप्त रखा जाएगा, अब तक 1 महीने में 3 रेड की जा चुकी है ,सभी सक्सेसफुल रही ,आगे भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा PNDTऔर MPT रेड जारी रहेंगी।