Breaking News

मंत्री बनने के बाद पहली बार औद्योगिक क्षेत्र बद्दी पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री 


हिमाचल प्रदेश में मंत्री पद मिलने के बाद पहली बार औद्योगिक क्षेत्र बद्दी पहुंचे कर्नल धनीराम शांडिल। बद्दी के विधायक व सीपीएस राम कुमार चौधरी और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फूल मालाएं पहनाकर किया स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल का स्वागत। वहीं पर स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने की स्वास्थ्य विभाग, श्रम विभाग और ड्रग विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमे इन विभागों में आ रही समस्याओं के बारे चर्चा की गई। बीबीएन में स्वास्थ्य सेवाओं में आ रही कमियों को लेकर बैठक में चर्चा की गई। साथ ही नकली दवाइयों की बात हो या दवाईयों के सैंपल फैल होने का मामलों को ले कर ड्रग विभाग के साथ बातचीत की गई। वहीं श्रम विभाग के अधिकारियों से भी बैठक में चर्चा की गई। वहीं पत्रकारों से बातचीत के दौरान स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की बात कहीं साथ ही पत्रकारों द्वारा नालागढ़ अस्पताल के अंदर से मरीजों को दवाइयां मुहोयिया न करवाने के सवाल पर मंत्री ने कहा की इस के पीछे बड़ी गड़बड़ी की आशंका नजर आरहि है जिसको लेकर सरकार गंभीर है और इस मामले में कड़ी कार्यवाही की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा की बीबीएन में स्वास्थ्य एक बड़ा मुद्दा सामने निकल कर  आ रहा है। अस्पताल में डॉक्टरों की कमी को जल्द पूर्ण किया जाएगा। साथ ही अन्य जो भी समस्याओं के बारे उन्हे अवगत करवाया जा रहा है उसपर सरकार गभीरता से कार्य करेगी। ताकि जनता को किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े।

About ANV News

Check Also

शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में कल से 22 से 31 मार्च  तक  चैत्र नवरात्रों का आगाज

विश्व विख्यात शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में कल से 22 से 31 मार्च  तक  चैत्र नवरात्रों …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share