
पंजाब सरकार द्वारा सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सुधार और सरकारों अस्पतालों को निजी अस्पतालों के समान बनाने की पालिसी के तहत ढकोली सीएच सी का काम शुरू किया गया था। जिसका काम जोरों पर चल रहा हैं और काम काफी हद तक हो चूका है। एक माह पहले एसडीएम डेराबस्सी हिमांशु गुप्ता ने सिविल अस्पताल ढकोली का दौरा किया था और एसएमओ सहित विभाग के बाकी अधिकारियों से बैठक कर अस्पताल में आ रही समस्याओं का जायजा लिया और बिल्डिंग में सुधार व अस्पताल को अपग्रेड करने की मांग रखी गई थी।

जिसके चलते अस्पताल में सड़क की मरम्मत, अस्पताल के बाहर मरीजों व स्टाफ के लिए पार्किंग की व्यवस्था, मरीजों के बैठने की व्यवस्था, अस्पताल में कैंटीन का निर्माण, अस्पताल में नई मशीनों की व्यवस्था, सीवरेज व ड्रेन आदि की व्यवस्था करने पर विचार करते हुए निर्माण कार्यों का काम शुरू करवा गया। निर्माण कार्य के अधीन सीएचसी ढकोली बाउंड्री के बाहर खाली पड़ी जगह पर थाना के केस प्रॉपर्टी वाहन खड़े थे जिन्हे हटाकर टाइल्स लगाकर पार्किंग बना दी गई है। इसके साथ ही अस्पताल के अंदर व बाहर तरह हस्पताल के अंदर और बाहर सड़क व बिल्डिंग निर्माण किया जा रहा हैं। पूरी बिल्डिंग को दुबारा से पलस्तर किया जा रहा है। अस्पताल की छत पर नई टाइल्स लगाई जा रही है ताकि बरसात के दिनों में लीकेज न हो। जल्द ही ढकोली सीएचसी की बदली हुई तस्वीर नजर आएगी। इसके इलावा अस्पताल को अपग्रेड करने की मांग पर भी विचार किया जा रहा है।