Breaking News
Solan News

Himachal : परवाणु से लेकर सोलन तक राष्ट्रीय उच्च मार्ग के दोनो तरफ हुआ भारी नुकसान, कई लोगो के आशियाने हुए जमींदोज

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण काफी नुक्सान हुआ हैं. जिससे प्रदेश के साथ प्रदेशवासियों को भारी नुक्सान हुआ हैं. वही, अब फोरलेन की लाचरप्रणाली के चलते जिला सोलन के परवाणु से लेकर सोलन तक राष्ट्रीय उच्च मार्ग के दोनो तरफ भारी नुकसान हुआ है हालांकि, अधिकतर नुकसान कसौली विधानसभा क्षेत्र में हुआ है। कई लोगो के आशियाने जमींदोज हो गये है तो कईयों के व्यपारिक संस्थान जल, जंगल, जमीन को भी खासा नुकसान हुआ है। हांलाकि अभी तक चक्की मोड पर स्थाई सड़क के निर्माण का कोई मास्टर प्लान तैयार नहीं हुआ है। मलबे के ढेर पर यहां से वाहन गुजर रहे है। कसौली के विधायक विनोद सुल्लतानपुरी फोरलेन की नलायकी पर तल्ख है व उन्होंने कहा है कि उन्होंने सभी लोगो को कहा है कि सभी इस पर एफआईर दर्ज करवाये जो उन्हें नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि उन्होंने विधानसभा में भी यह ज्वलंत मुद्दा बार बार उठाया था व अब आगामी विधानसभा में भी वह इस को प्रमुखता से उठायेंगे उन्होंने कहा कि फोरलेन की नलायकी की वजह से नुकसान हुआ है।

About ANV News

Check Also

Chamba News

विधायक नीरज नैय्यर की माता की रस्म क्रिया में मुख्यमंत्री हुए शामिल

चंबा। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू रविवार को चंबा के विधायक नीरज …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share