Breaking News
Himachal News

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का कहर जारी, बिजली गिरने से होटल में लगी भीषण आग, 20 लाख से अधिक का हुआ नुक्सान|

हिमाचल प्रदेश में इस वक़्त बारिश के कारण हाल-बेहाल हैं. बारिश के कारण हिमाचल में आए दिन कोई न कोई समस्या सामने आ रही हैं. कभी भूस्खलन जो तो कभी बाढ़ की. इन भयावक समस्याओ के कारण कई लोगों ने अपनी जान भी गवाई हैं. वही, अब सुंदरनगर उपमंडल के नौलखा स्थित रूप होटल में आसमानी बिजली गिरने से भीषण आग लग गई। होटल के आधे भाग में लगी आग के कारण करीब 20 लाख रूपये के नुकसान का अनुमान है। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने समय रहते ही आग पर काबू पाया। यदि आग थोड़े समय के लिए और रहती तो नुकसान का आंकड़ा काफी ज्यादा हो सकता था। रात करीब डेढ़ बजे बिजली गिरने से नौलखा में स्थित रूप होटल के एक हिस्से में आग भड़क गई| (Himachal News)

बिजली गिरने से होटल का सामान जल कर राख

बिजली गिरने से होटल में आग लगी. देखते ही देखते आग फैलते हुए होटल के स्टोर तक पहुंच गई। स्टोर में आग ने तांडव मचाते हुए वहां होटल और विवाह में प्रयोग में आने वाले सामान के अतिरिक्त काफी संख्या में रखे गए सामान को चपेट में ले लिया और सारा सामान जलकर राख हो गया। होटल के कर्मचारियों ने पता चलते ही इसकी सूचना अपने होटल के मालिक सुरेश ठाकुर को देने के साथ दमकल विभाग को भी दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए आग पर नियंत्रण पाया।

आग लगने से 20 लाख से अधिक का नुकसान

जब तक दमकल विभाग घटनास्थल पर पंहुचा तब तक अधिकांश सामान जलकर राख हो चुका था। होटल मालिक सुरेश ठाकुर ने बताया कि आग लगने से करीब 20 लाख रूपये नुकसान की संभावना है। स्टोर में रखा सामान और होटल का आधा भाग पूरी तरह जल चुका है। (Himachal News)

हिमाचल में मुसलाधार बारिश

हिमाचल के कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है जिसके चलते जगह-जगह भूस्खलन हुआ है। चक्की मोड़ के पास भूस्खलन होने से चंड़ीगढ़ शिमला नेशनल हाईवे को बंद कर दिया गया है। वहीं शिमला और मंडी में दो दिन स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। मौसम विभाग ने प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बद्दी में बालद नदी पर बना पुल टूट गया है। हालांकि, मुख्यमंत्री सुक्खू द्वारा प्रदेश में प्रभावित लोगों को हर संभव मदद प्रदान की जा रही हैं और सभी आपदा प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थान पर रखा हुआ हैं|

About ANV News

Check Also

Manali News

Manali News: लापता धावक की तलाश में जुटी रेस्कयू टीम

मनाली। पर्यटन नगरी मनाली के भृगु झील की ओर ट्रैकिंग के दौरान लापता हुए धावक …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share