Breaking News
Lucknow Rain

Lucknow Rain: भारी बारिश ने किया लखनऊ का हाल-बेहाल, प्रदेश के कई जिलों में अलर्ट जारी|

उत्तरप्रदेश के लखनऊ में भारी बारिश जारी है| लखनऊ में रविवार को सुबह से लेकर सोमवार की सुबह 8.30 बजे तक 93 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई। यह इस साल की अधिकतम बारिश है। राजधानी समेत प्रदेश के कई जिलों में रात भर बारिश हुई। भारी बारिश के कारण कई जगह पेड़ पौधे गिरे तो कही सड़कों पर पानी भर गया। मौसम विभाग द्वारा बताया गया कि सोमवार के बाद बारिश में कमी आएगी और तापमान बढ़ेगा। मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि लखनऊ में पिछले साल16 सितंबर को भी काफी तेज़ बारिश हुई थी और उस दौरान तेज़ बारिश ने 36 वर्षों का रिकार्ड तोड़ा था। अब आज से लखनऊ में भारी बारिश की रफ्तार कम हो जाएगी| हालांकि, आसपास के कई जिलों में गरज और चमक के साथ तेज बारिश के लिए अलर्ट जारी है।

वर्तमान में उत्तरी मध्य प्रदेश के जिलों में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। इसी के कारण उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में गरज और चमक के साथ हल्की से मध्य बारिश दर्ज की गई है। सोमवार को पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश के आसार बने हुए हैं। वहीं मंगलवार से बारिश में कमी आएगी लेकिन सप्ताह भर हल्की-फुल्की बारिश अलग-अलग हिस्सों में दर्ज की जाएगी तापमान में भी 2 से 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है। लखनऊ और आसपास के जिलों में सोमवार को मध्यम बारिश के बाद मंगलवार से हल्की बारिश के आसार नज़र आ रहे हैं।

प्रदेश के इन जिलों में चेतावनी जारी हैं| सोमवार को बहराइच, सीतापुर, बाराबंकी, गोंडा, हरदोई, लखीमपुर और श्रावस्ती , इटावा, औरैया, कन्नौज, गोंडा, अयोध्या और बस्ती में मध्यम से भारी बारिश के लिए चेतावनी जारी की गई है। वही लगभग 35 जिलों में गरज और चमक के साथ हल्की से मध्य बरसात के लिए अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के भविष्य-कथन के अनुसार, सोमवार को बुंदेलखंड के विभिन्न क्षेत्रों समेत लखनऊ के आसपास के जिलों और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश के आसार नज़र आ रहे हैं। वही कुछ जिलों में मौसम विभाग ने मध्यम से भारी बरसात के लिए चेतावनी भी जारी की गई है। अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज हो सकता है। हालांकि, लखनऊ में हुई तेज़ बारिश से पेड़-पौधे गिर गए हैं और साथ ही सड़कों में भी पानी भर गया हैं|

About ANV News

Check Also

Lucknow News

Lucknow News: अचानक गिरी मकान की छत, एक ही परिवार के पांच लोगों की हुई दर्दनाक मौत

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में शनिवार (15 सितंबर) को दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share