नालागढ़: शनिवार यानी आज (26 अगस्त) सुबह हुई जोरदार बारिश के कारण नालागढ़-रामशहर-कुनिहार ओर शिमला मार्ग कुम्माहट्टी के समीप 300 मीटर सड़क के साथ पहाड़ी का एक हिस्सा नीचे धस गया। भूस्खलन होने के चलते पहाड़ी का मलबा चिकनी नदी मे इकट्ठा हो गया और पानी का बहाव रूक गया है। लगातार पानी आने से नदी ने चैक डैम का रूप धारण कर लिया। (Himachal News)
पहाड़ दरकने से क्षेत्र के तहत आने वाली करीब दो दर्जन पंचायतों का संपर्क नालागढ़ से कट गया है। किसान ओर बागवान अपनी नगदी फसलें लेकर नालागढ़ अनाज मंडी तक नहीं पंहुच पाएं। इसके चलते अगर कोई भी आपातकालीन स्थिति पैदा होती है तो लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। जिस प्रकार से पहाड़ी का मलबा नीचे नदी मे जा रहा है अगले तीन चार दिन तक लोगों को राहत मिलने की उम्मीद कम ही है| (Himachal News)