लगातार बारीश से जहां हिमाचल और देश के कई राज्यों में भारी बारिश ने तबाही मचाकर जीवन असत व्यसत कर दिया है वहीं बिलासपुर जिला के स्वारघाट नैनादेवी और पंजाब सीमा से सटे च़ंगर क्षेत्र में भि कई स्थानों पर बारिश से लैंडस्लाइड हो गया है जिसके चलते भाखडा डैम के निकट पुलिस चौकी के पास भारी लैंडस्लाइड हूआहै जिससे भाखडा नैनादेवी रोड पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है
और रेलवे निर्माण मे लगी मैक्स इंफ्रा कंपनी कि साईडों पर भी बारिश से काम प्रभावित हुआ है और काम पर लगि मशीनरी पानी में डुबती नजर आई
नैनादेवी में लोगों के घरों में पानी घुस गया और साथ लगते श्री आनंदपुर साहब कि सड़कें और बाजार में पानी हि पानी हो गया है और लोगों का घरों से बाहर निकलना मूशकिल हो गया अगर बारिश का सिलसिला ऐसे हि चलता रहा तो किसी बडे नूकसान होने से भि इंकार नहीं किया जा सकता ,,,,,,,
घर में रहे सुरक्षित रहें
उधर,नेशनल हाईवे चंडीगढ़ मनाली पर छडोल के पास गत रात्रि एक गाड़ी पर पहाड़ी से पत्थर जा गिरे है जिसमें 4 लोग सवार थे चारों लोगों को सुरक्षित स्थानीय लोगों के द्वारा बाहर निकाल लिया गया है