(हिमाचल )- हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों ने एक बार फिर से बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली। बीती रात कुल्लू, कांगड़ा,मंडी ,शिमला, लाहौल स्पीति, और किन्नौर की ऊंची चोटियों पर ताजा हिमपात हुआ है। इससे किन्नौर,लाहौल स्पीति सहित अपर शिमला का जिला मुख्यालय और राजधानी से संपर्क कट गया है। जनजातीय जिले किन्नौर में भी भारी हिमपात हुआ है।
किन्नौर के छितकुल में अढ़ाई फीट ताजा बर्फबारी, सांगला ,पूह ,कल्पा में डेढ़-डेढ़ फीट, कुल्लू के रोहतांग टॉप और अटल टनल में तीस इंच, लाहौल स्पीति के केलोंग व दारचा में सात -सात इंच, मंडी के शिकारी देवी में एक फीट, शिमला के कुफरी में छ: इंच, नारकंडा व खड़ापत्थर में एक फीट तथा कांगड़ा के बड़ाभंगाल में भी छ: इंच ताजा हिमपात हुआ है।