Breaking News

सैनिक में कार्यरत नायक सुभाष चंद्र का हृदय गति रुकने से हुऐ शहीद

(विजय आज़ाद)- जिला सिरमौर के रेणुका विधानसभा क्षेत्र के गॉव खरोटियो के स्वर्गीय नैन सिहं , माता मैना देवी के पुत्र नायक सुभाष चंद का जन्म 30/11/1987 में हुआ.

शहीद नायक सुभाष चंद्र की प्रारंभिक शिक्षा तथा हाई स्कूल की पढ़ाई हरिपुरधार से हुई कला स्नातक की पढ़ाई राजकीय ममहाविद्यालय नाहन ले हुई.

गोरतलब है कि गायक सुभाष चंद्र भारतीय सेना में पंजाब के बरनाला में कार्यरत है बीती रात हृदय गति रुकने के कारण शहीद हुए हैं.

भारतीय सेना में कार्यरत नायक सुभाष चंद्र के शहीद होने की सूचना मिलते ही क्षेत्र वासियोंमैं मातम छाया
शहीद सुभाष चंद का पार्थिव शरीर पंजाब के बरनाला से हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में जिला मुख्यालय से होते हुए रेणुका विधानसभा मुख्य बाजार संगडाह पहुंचा स्थानीय सैनिक प्रकोष्ठ के पदाधिकारी यशपाल ठाकुर व सतीश शर्मा तथा व्यापार मंडल के अध्यक्ष ठाकुर रणजीत सिंह चौहान पदाधिकारी, पंचायत समिति अध्यक्ष मेला राम शर्मा, पूर्व भाजपा प्रत्याशी मोहनलाल आजाद, लंबरदार मोहन लाल चौहान, सैकड़ों स्थानीय लोगों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की,बहरहाल मुख्य बाजार संगडाह से पार्थिक शरीर का काफिला हरिपुरधार के लिए रवानी हुआ,शहीद सुभाष चंद्र की धर्मपत्नी ममता देवी , एक लड़का 8 वर्ष अभीनम है.

About ANV News

Check Also

जल्द पूरा मुआवजा नहीं दिया तो ग्रामीण करेंगे भूख हड़ताल

औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में रेलवे लाइन के लिए अधिग्रहण की गई भूमि का मामला शांत …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share