मनमोहन निजी रेस्टाेरेंट पर नौकरी करता है और यहां ग्रीन विहार कालोनी में किराये के मकान में रहता है। पिछले कुछ समय से वह परिवार की किसी बात की वजह से मानसिक तनाव में है और परेशान चल रहा है।इसीलिए वो शराब के नशे में अपने मकान में पानी की टंकी पर चढ़ गया और नीचे कूदकर आत्महत्या की धमकी देने लगा। हालांकि समय रहते हैं डायल 112 की टीम और स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच उसे समझा बुझा कर वहां से उतार लिया।
