Breaking News
Himachal News

Himachal: दो ट्रको के बीच में पीसने से हुई हाइवा चालक की मौत

सरकाघाट। नेशनल हाईवे निर्माण में लगे एक हाईवा चालक की दो ट्रको के बीच पीसने से दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, धर्मेंद्र कुमार उम्र 45 वर्ष पुत्र रामासीस यादव गांव और डाकघर अनुआन सोनभद्र बिहार जालंधर मनाली निर्माणधीन नेशनल हाईवे में सूर्य कंस्ट्रक्शन कंपनी में बतौर हाईवा चालक था। आज सुबह जब वह हाईवा को कंपनी के गैराज टटीह में खड़ी करके नीचे उतरा और पिछले टायर के पीछे पत्थर लगने लगा कि अचानक हाईवा स्किड हो गया और पीछे खड़े मिलर (मिक्चर ट्रक) के बीच प्रेस हो गया उसके चीखने की आवाजे सुनकर अन्य कर्मचारी उसे बचाने दौडे और मौके पर खड़ी हाइड्रा से हाईवा को खींचकर उसे बाहर निकाला गया और तुरंत नागरिक अस्पताल सरकाघाट ले जाया गया जहां छाती और पेट बुरी हाल से प्रेस हो जाने के कारण इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया हैं और शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव कंपनी के ठेकेदारों को सौंप दिया है। एसएचओ सुरेंद्र सिंह ने घटना की पुष्टि करते कहा कि साइट निरीक्षण के बाद मौत दुर्घटना में हुई है फिर भी मामले की जांच की जा रही है शव पोस्टमार्टम के बाद कंपनी ठेकेदारों को सौंप दिया है।

About ANV News

Check Also

Baddi News

आपका दिया हुआ खून किसी के लिए हो सकता है जीवनदायक – सी.पी.एस.

गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर नगर परिषद बद्दी में रक्त दान शिविर का आयेाजन किया …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share