Breaking News
Manali News

Himachal: मनाली के होटलों में मिल रही 50 प्रतिशत की छूट

मनाली। मनाली के होटलों में आधे से भी कम दर पर कमरे मिल रहे हैं। अधिकतर होटलों में 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। करोबारियों के इस आकर्षक पैकेज से पर्यटन नगरी में पर्यटन कारोबार के गति पकड़ने की उम्मीद है। पर्यटन कारोबार के गति न पकड़ने से मनाली के पर्यटन कारोबारी चिंतित हैं। पिछले सप्ताहांत में कारोबार फीका रहा है लेकिन इस सप्ताहांत पर्यटन कारोबार के बेहतर रहने की उम्मीद जगी है।पर्यटन नगरी मनाली की पहाड़ियों में चारों ओर बर्फ की सफेदी बिछ गई है लेकिन पर्यटन कारोबार के गति न पकड़ने से अभी चिंतित हैं।

हालांकि, पर्यटकों की आमद न बढ़ने का मुख्य कारण बाहरी राज्यों के पर्यटक वाहनों के टैक्स में की बढ़ोतरी ही माना जा रहा है लेकिन पर्यटन कारोबारियों को उम्मीद है कि दशहरा पर्व पर मनाली में पर्यटकों की आमद बढ़ेगी।आज मनाली में दिन भर धूप खिली रही। खिली धूप के बीच पर्यटक वाहन रोहतांग सहित बारालाचा की ओर रवाना हुए। वीरवार को रोहतांग दर्रे में परमिंट प्राप्त 110 पर्यटक वाहन पहुंचे। पर्यटकों ने खिली धूप के बीच रोहतांग दर्रे में घूमने का आनंद उठाया। बारालाचा दर्रे की ओर भी 80 से अधिक पर्यटक वाहन गए। हालांकि पर्यटन स्थलों में रौनक छाई हुई है लेकिन सभी को पर्यटकों का सैलाब उमड़ने का इंतजार है। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश ठाकुर ने बताया कि बाहरी राज्यों के पर्यटक वाहनों के टैक्स में कई गई बढ़ोतरी पर्यटन पर भारी पड़ रही है। उन्होंने सरकार से इस निर्णय पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि इस सप्ताहांत में पर्यटन कारोबार बढ़ने की उम्मीद है।

About ANV News

Check Also

Himachal News

Himachal: राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरकाघाट की बेटियों ने सीखे आत्म रक्षा के गुर।

सरकाघाट। राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरकाघाट में 23 नवंबर से 28 नवंबर तक विद्यालय …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share