Breaking News
Baddi News

Himachal: बद्दी से बहने वाली सरसा नदी में कैमिकल युक्त पानी छोड़ने से झाग के गुब्बारे उड़ते आए नजर

हिमाचल के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में बारिश की आड़ में उद्योगपति कुछ पेसो की बचत के लिए और प्रदूषण विभाग की नाक के निचे लोगों की जिंदगियों के साथ खिलवाड़ कर रहे है और सरेआम नियमों की धज्जियां उड़ाकर पानी को बिना ट्रीटमेंट के सरसा नदी में छोड़ने का मामला कृष्णपुरा से सामने आया है। जहाँ सरसा नदी के साथ बसे गांव चुनरी के ग्रामीण शुक्रवार सुबह अपने काम को जा रहे थे। तो लोगों ने नदी पर बर्फ के पहाड़ तैरते हुए देखें, जिसकी गांव वालों ने वीडियो तक बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी जिसके बाद प्रदूषण विभाग की टीम ने सरसा नदी का जायजा लिया और साथ ही मालपुर स्थित ईटीपी प्लांट का जायजा लिया।

जहां पर प्लांट के पिछले हिस्से में चैंबर टूटा हुआ पाया गया। जहां से रासायनिक पानी लगातार नदी की तरफ बह रहा था। जिस पर प्रदूषण विभाग के अधिकारियों ने मौके से सैंपल भरे वह उसके बाद ट्रक यूनियन के पास बने नाले का भी जायजा लिया और वहां के भी सेंपल भरे जिसमें भी जाग नुमा पदार्थ पानी पर तैर रहा था वही चुनरी गांव के आसपास के रहने वाले लोगों से जब बात की तो उन्होंने बताया कि हर हफ्ते यहां पर यही नजारा होता है बर्फ के पहाड़ नदी पर तैरती रहती है और उस समय अगर नदी से कोई गुजरता है तो उसे खारिश निकल जाती है।

गांव वालों ने कई बार इसकी शिकायत भी की है पर आज तक प्रशासन द्वारा इस पर कोई भी कड़ी कार्रवाई नहीं की है उन्होंने बताया कि उनके बच्चे सुबह के समय इसी पानी से गुजर कर स्कूल को जाते हैं क्योंकि बरसात के समय उनका रास्ता पूरी तरह बह जाता है और उनके बच्चे गंदे पानी से बीमार हो जाते हैं वही ईटीपी के आसपास बनी झुगियो में रह रहे युवकों ने भी बताया कि सुबह के समय यहां पर पानी पर झाग तैरती है और उन्होंने कई बार यहां से निकलती देखी है अब देखना है कि प्रदूषण विभाग इस पर क्या संज्ञान लेता है और किस तरह की कार्रवाई की जाती है।

About ANV News

Check Also

Himachal News

Himachal: वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति ने की असहाय और लाचार की मदद

सरकाघाट। क्षेत्र की वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति की बैठक आज समिति के अध्यक्ष बिहारी लाल …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share