(अमरप्रीत सिंह)- हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड की कल से बोर्ड परीक्षाए आरम्भ होने जा रही है। जिसके लिए शिक्षा विभाग ने सभी प्रबंध पूर्ण कर लिये है। बोर्ड परीक्षाओ के लिए जिला सोलन में 151 परीक्षा केन्द्र स्थापित किये गये है जिनमें से दस निजी स्कलो को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है
बात करते हुए उच्च शिक्षा विभाग के उपनिदेशक जगदीश चंद नेगी ने बताया जिला सोलन में 151 परीक्षा केन्द्रो में बोर्ड की 12 वीं और दसवी की परीक्षाए करवाई जायेगी । कल सुबह पौने 9 बजे 12वीं की अग्रेजी की परीक्षा होगी । तीन स्तरीय उड़न-खडोले नकल पर लगाम लगायेंगे । वहीं परीक्षा केन्द्रो में सीसीटीवी कैमरो की नजर होगी ।